डॉ दिलावर सिंह दियोल की अध्यक्षता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भवारना में किशोर स्वास्थ्य दिवस

0

SANSAR SHARMA

खंड चिकित्सा अधिकारी भवारना डॉ दिलावर सिंह दियोल की अध्यक्षता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भवारना में किशोर स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य चैक अप कैम्प का आयोजन नागरिक चिकित्सालय भवारना के सौजन्य से किया गया।

इस मौके पर 200 किशोर किशोरियों की जांच की गई। 136 किशोरियों की जांच महिला विषेशज्ञ चिकित्सक डॉ सपना ने की जिसमें 23 किशोरियों को आगामी जांच के लिए रेफ़र सी एच भवारना किया।

डा नलिन मिन्हास ने भी किशोरों की जांच की। डैंटल चिकित्सक प्रिन्स जी ने 18 किशोरों को आगामी जांच के लिए सी एच भवारना भेजा।

नेत्र जांच अधिकारी श्री जितेन्द्र मानटा जी व चम्पा मानटा जी ने किशोरों की जांच की व 20 किशोरों को आगामी जांच के लिए भेजा। सी एच ओ श्रीमती प्रिया व कुमारी शिवानी व स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती अनुराधा जी ने किशोर व किशोरियों का एच बी टैस्ट किया जिसमें 15 किशोरियों को आयरन टैबलेट व पोषण की जानकारी दी। आशा रंजना कटोच व अंजनि ने किशोरों की वेट व हाईट मापी गई। कार्यक्रम के अन्त में सभी किशोरों को स्वास्थ्य शिक्षक श्री बीरबल वर्मा जी ने बताया कि 10 से 19 वर्ष की आयु किशोरावस्था की होती है।

यह काल मानसिक शक्तियों के विकास का काल है, भावों के विकास का काल है, कल्पना के विकास का काल है। किशोरों की इस काल में सौन्दर्य में रुचि होती है, हार्मोनल के कारण शारीरिक व मानसिक परिवर्तन आते हैं जिसके कारण किशोरों को बहुत सी समस्याओं का भी सामना भी करना पड़ता है जैसे सवेगातम असिथरता, किशोरापराध प्रवृत्ति का विकास, अनुशासन हीनता की कमी,ॲहकी समस्या, बुरी आदतों की प्रवृत्ति आदि इन समस्याओं से जागरूकता के द्वारा बचा जा सकता है जानकारी के द्वारा बचा जा सकता है। इस मौके पर स्कूल प्रवक्ता श्रीमती संगीता ने भी अपने विचार व्यक्त किए, तथा प्रवक्ता बी एस कटोच,उदय राणा सहित समस्त स्टाफ ने भाग लिया। 200 किशोरों ने भाग लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.