दांतों का संरक्षण ज़रूरी। ख़राब दांत स्वास्थ्य समस्याओं को योगदान देता है जिसमें ह्रदय रोग, स्ट्रोक, सांस लेने में दिक्कत शामिल हैं : Dr. Dilawar Singh Deol

0

PALAMPUR

SANSAR SHARMA

आज ग्राम पंचायत फरेहड में विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस खंड चिकित्सा अधिकारी भवारना डॉ दिलावर सिंह दियोल की अध्यक्षता में मनाया गया।

इस मौके पर जानकारी देते हुए डॉ दिलावर सिंह दियोल जी ने बताया कि मुख स्वास्थ्य मौखिक बीमारियो के बारे में ज्ञान बढ़ाता है और उचित दंत स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करता है। दंत स्वास्थ्य उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि समग्र स्वास्थ्य यह एक स्वस्थ मुंह, मसूड़ों और दांतों के संरक्षण में सहायता करता है। ख़राब दंत स्वास्थ्य समस्याओं को योगदान देता है जिसमें ह्रदय रोग, स्ट्रोक, सांस लेने में दिक्कत शामिल हैं।
स्वास्थ्य शिक्षक बीरबल वर्मा ने बताया कि हमें प्रत्येक भोजन के बाद या दिन में दो बार ब्रश करना चाहिए नियमित रूप से फलासिग करना, माउथवॉश का प्रयोग करना, शक्कर वाली चीजों और तम्बाकू से परहेज़ करना, ढ़ेर सारा पानी पीना,हर 6महीने में एक बार दंत चिकित्सक से परामर्श लेना इन तरीकों से अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रख सकते हैं।

इस मौके पर टीबी सुपरवाइजर श्री मुनीश कुमार ने टीबी रोग के बारे में जानकारी दी।इस मौके पर डॉ दिव्या दृष्टि, पंचायत प्रधान श्रीमती सोनू राधा, उप्रधान श्री मनोज कुमार, सुपरवाइजर श्री हरनाम सिंह, पंचायत सदस्य श्री कुलदीप, अरविंद, पूजा, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती श्रेष्ठा, आशा बहने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित 65 के लगभग लोगों ने भाग लिया इस मौके पर सभी की शुगर जांच, बीपी व ख़ून की जांच भी की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.