Dr. Dilawar Singh Deol की अध्यक्षता में मनाया गया विश्व स्वास्थ्य दिवस

0
SANSAR SHARMA

आज दिनांक 7/4/2022को विश्व स्वास्थ्य दिवस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुलह में डॉ दिलावर सिंह दियोल जी की अध्यक्षता में मनाया गया इस मौके पर खंड चिकित्सा अधिकारी भवारना ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस हर वर्ष 7 अप्रैल को मनाया जाता है इस दिन मनाने का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना होता है

वर्तमान में दुनिया कई गम्भीर समस्याओं से करोना वायरस, प्रदूषण से,दिल की समस्याओं का शिकार हो रही हैं और इस दिन का उद्देश्य इन बीमारियो पर विचार विमर्श करना भी है ताकि हम स्वस्थ रह सके।
डा पलक ने बताया कि अगर हमारा शारिरिक स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य,, समाजिक स्वास्थ्य ठीक है तो उसे हम स्वस्थ व्यक्ति कहते हैं
स्वास्थ्य शिक्षक बीरबल ने बताया कि इस वर्ष स्वास्थ्य दिवस का थीम है हमारा ग्रह हमारा स्वास्थ्य है हम जो भी सांस लेते हैं खाते पिते है, दवाई लेते हैं सभी स्वस्थ ग्रह planet के उत्पाद है क्योंकि जीवन ख़तरे में है वनों की कटाई, प्रदूषण, ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन, एसिप्ररिन से लेकर कैंसर तक की दवाएं जब पौधों की प्रजातियां खो देंगे तो दवाएं कहा से लायेंगे इसलिए पानी जन्य रोग, अस्थमा, सांस की बीमारियां,दिल की बीमारियां जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से हो रही है
डॉ नवीन राणा ने बताया कि हमें एनर्जी को सेव करना चाहिए, वस्तुओं की रिसाइक्लिंग करनी चाहिए,कम से कम गाड़ी का प्रयोग करना चाहिए, वृक्ष लगाने चाहिए ताकि हम अपने परिवेश को स्वस्थ रख सकें इस मौके पर। स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती वृन्दा, श्रीमती निर्मला,शशि सीएचओ श्रीमती प्रिया सहित 60से अधिक लोगों ने भाग लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.