तीसरे एवं अंतिम चरण का चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न – उपायुक्त

अंतिम चरण में कुल 77.40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

0

तीसरे एवं अंतिम चरण का चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न – उपायुक्त

INDIA REPORTER NEWS
DHARAMSHALA : ARVIND SHARMA

कांगड़ा जिला में पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों के तीसरे एवं अंतिम चरण का मतदान आज शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। तीसरे चरण में आज कांगड़ा जिला की शेष 264 पंचायतों के लिए वोट डाले गए। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि जिला मुख्यालय में प्राप्त सूचना के अनुसार अंतिम चरण में कुल 77.40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्राप्त सूचना के अनुसार विकास खण्ड बैजनाथ की शेष पंचायतों में 74.50 प्रतिशत, विकास खण्ड भवारना में 78.90 प्रतिशत, विकास खण्ड देहरा में 74.90 प्रतिशत, विकास खण्ड धर्मशाला में 81.60 प्रतिशत, विकास खण्ड फतेहपुर में 76.10 प्रतिशत, विकास खण्ड इंदौरा में 80.10 प्रतिशत, विकास खण्ड कांगड़ा में 81.10 प्रतिशत, विकास खण्ड लम्बागांव में 70.80 प्रतिशत, विकास खण्ड नगरोटा बगवां में 80.80 प्रतिशत, विकास खण्ड नगरोटा सूरियां में 78.40 प्रतिशत, विकास खण्ड नूरपुर में 78.40 प्रतिशत, विकास खण्ड पंचरूखी में 75.60 प्रतिशत, विकास खण्ड प्रागपुर में 78.30 प्रतिशत, विकास खण्ड रैत में 76.60 प्रतिशत और विकास खण्ड सुलह में 75.70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.