बुटेल का शुक्रिया अदा किया प्रदेश के जाने-माने वरिष्ठ और तेजतर्रार पत्रकार माननीय देस राज बंटा ने

0

*👉Delhi Public School का बम्पर ऑफ़र*
*🌹शिक्षा के क्षेत्र में भुवनेश सूद ने लगाया एक और सिक्सर*
*👍पालमपुर को आधुनिक शिक्षा का मुख्य सेन्टर बनाना चाहते हैं भुवनेश सूद*
*🌺चैरिटेबल आई हॉस्पिटल प्रारम्भ करने का कार्य भी प्रगति पर*
👉Subscribe, like and share
🌈NEWSTIME REPORTER TV
https://youtu.be/NQEukgD8r7k

******************************

आवश्यक सूचना

दांतो की हर समस्या का समाधान अब केवल डेंटल रेडियंस पालमपुर में, अत्याधुनिक उपकरणों द्वारा

DENTAL RADIANCE HOSPITAL
RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, 9418130904, 8988539600

हिमाचल प्रदेश के जाने-माने वरिष्ठ और तेज़-तर्रार पत्रकार माननीय देश राज बंटा जोकि अपने सटीक लेखन के लिए अपना लोहा मनवाते आ रहे हैं, के द्वारा साठ वर्षा तक प्रदेश में पत्रकारिता के क्षेत्र मे जो आयाम स्थापित किये हैं उन को ध्यान मे रखे हुए अब जबकि श्री बंटा जी 85 वर्ष के हो गये हैं और कुछ अस्वस्थ होने के कारण पालमपुर में अपने घर पर अकेले हैं, प्रदेश सरकार ने एस.एम.ओ. पालमपुर को उनके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने हेतु तुरंत कार्यवाही करने के आदेश जारी किए हैं।

श्री बंटा को घर पर ही हर प्रकार की  मैडिकल सुविधा प्रदान करने के आदेश दिये हैं।

ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ विधायक अवार्ड से सम्मानित, मिशन अगेंस्ट करप्शन सोसाइटी हिमाचल प्रदेश द्वारा।

मुख्य संसदीय सचिव श्री आशीष बुटेल ने उनके हर संभव ईलाज के लिए दवाईयां, इन्जेक्शन, टेस्ट, आदि की सुविधा घर पर ही उपलब्ध करवाने को कहा गया है।

श्री बंटा जी ने CPS श्री आशीष बुटेल की त्वरित कार्यवाही की हार्दिक प्रशंसा करते हुए उनके सुखद एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। 

माननीय बंटा जी ने कहा कि श्री आशीष बुटेल माननीय श्री बृज बिहारी लाल बुटेल जी के दिशा – निर्देशों का अनुसरण करते हुए एवं उनके पद चिन्हों पर चलते हुए उनका नाम रोशन कर रहे हैं तथा अपने राजनीतिक सफर को सकारात्मक दिशा में बढ़ाते हुए उन्नति के नित नए आयाम स्थापित कर रहे हैं ।

उन्होंने आशा व्यक्त की कि श्री बृज बिहारी लाल बुटेल की तरह ही श्री आशीष बुटेल भी दीन-दुखियों, जरूरतमंदों वआम जनता की भलाई के लिए, बिना किसी भेदभाव के उन्हें न्याय दिलवाने हेतु जन सेवा के नित नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे।

उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पत्रकार माननीय देशराज बंटा जी पत्रकारिता के अटूट स्तंभ रहे हैं। वह हमारे प्रेरणा स्रोत है।

उन्होंने पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को प्रदेश सरकार में मुख्यमंत्री स्तर पर  उठाने में कभी कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ी । जब भी उन्हें मौका मिला उन्होंने पत्रकारों के हित में अपनी पुरजोर आवाज उठाई।

बंटा जी के प्रयासों का ही फल है जो आज हिमाचल प्रदेश के पत्रकार कई तरह की सुविधाओं का आनंद ले रहे हैं। पत्रकार समाज उनके  एहसानों का बदला कभी चुका नहीं सकता।

मुझे इस बात का गर्व है कि माननीय श्री देशराज बंटा जी पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरे आदरणीय गुरु बन कर आए।  उनसे मैंने बहुत कुछ सीखा। आज में जो कुछ भी हूं केवल उन्हीं की बदौलत हूं।  इसका श्रेय श्री देशराज बंटा जी को ही जाता है। उनके व्यक्तित्व की व्याख्या करना सूर्य को दीपक दिखाने के समान है।

मेरी परमपिता परमात्मा से यही प्रार्थना है श्री देश राज बंटा जी की दीर्घायु हो और वे सदा स्वस्थ रहें और हमारा मार्गदर्शन करते रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.