देसराज बंटा जी के घर ‘आशीर्वाद’ में छाई फूलों की बहार, लोग देख कर रह जा रहे दंग
फ़ूलों से महक उठा आशीर्वाद
*आशीर्वाद’ बना
स्वर्ग से सुंदर*
आजकल स्वर्ग से सुन्दर दिख रहा है पालमपुर के वरिष्ठ पत्रकार माननीय देसराज बँटा जी का पालमपुर “चौपाटी” स्थित निवास स्थान “आशीर्वाद”।
हाई ब्रिड फुलवाड़ी को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है । आकर्षक फुलबड़ी का नज़ारा देखते ही बनता है।
यह ट्यूलिप गार्डन इतना मनमोहक है कि नज़रें हटाने कक मन नहीं करता।
यहां हम आपको बताते चलें कि माननीय देसराज बंटा जोकि हिमाचल की बेबाक पत्रकारिता के सरताज माने जाते हैं, आज 86 वर्ष के होने के बावजूद प्राकृतिक सुंदरता को अपने घर-आंगन में संजो कर रखते हैं।
बंटा जी की इस हिम्मत के आगे तो सिर झुकाने को दिल करता है। इनकी महकती फुलवारी को देख कर ऐसा प्रतीत होता है मानो स्वर्ग धरती पर उतर आया हो।
बंटा जी पर प्रकृति ने अपनी करामात की मानो बरसात ही कर दी हो। प्रकृति ने बंटा जी पर अपने प्यार की जम कर बरसात कर दी है।
देसराज बंटा जी का मन भी इन खूबसूरत फूलों की भांति सुंदर और कोमल है। हाई-फाई समाज का हिस्सा होने के बावजूद वह आम जनता से, प्रकृति से व सामाजिक गतिविधियों से गहराई से जुड़े रहते हैं। इसका अंदाज़ा इस ट्यूलिप गार्डन को देख कर लगाया जा सकता है।
यह देख कर आश्चर्य होता है कि आज भी माननीय देसराज बंटा जी स्वयं अकेले यह सब कार्य करते हैं। उनके मन में जीवन के प्रति वही उमंगें, वही ताज़गी, वही ऊर्जाशक्ति, प्रकृति के प्रति वही प्रेम बरकरार है जो यौवनावस्था में था।
फुलवारी व घर का रखरखाव इतना बेहतरीन है जिसे देख कर दुःखी से दुःखी व्यक्ति का भी मन खुशी से खिल उठे।
हमारी परमपिता परमात्मा से यही प्रार्थना है कि वह माननीय देसराज बंटा जी को स्वस्थ और दीर्घायु दें ताकि यह फुलवाड़ी यूं ही सदा महकती रहे।
मेरी ईश्वर से यही दुआ है बंटा जी कि….
*रजनीगंधा फूल तुम्हारे,
महकेँ यूंही जीवन में*