DET इंजीनियर अजय शर्मा ने रामबन जम्मू-कश्मीर में लहराया हिमाचली संस्कृति का परचम, अपनी कर्मठता से जीता जम्मू कश्मीर रामबन के जिला प्रशासन का दिल

जिगरी दोस्तों को समर्पित..... तुम साथ हो जब अपने, दुनिया को दिखा देंगे, हम मौत को जीने के अंदाज़ सिखा देंगे...

0
INFINITY
INFINITY

बीएसएनल की जान ऑफिसर इन डिमांड डीईटी रोटेरियन इंजीनियर अजय शर्मा जम्मू कश्मीर के रामबन मैं अपनी सेवाएं देते हुए अपने राज्य हिमाचल प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर को भी सुदृढ़ करने में व्यस्त हैं। हालांकि रामबन में उनकी सेवाओं के कुछ ही माह शेष बचे हैं लेकिन इस बचे हुए समय में वह जम्मू कश्मीर की हसीन वासियों में खोकर वहां हिमाचल की संस्कृति को दिन-रात बढ़ावा दे रहे हैं।


हिमाचली कल्चर को जम्मू कश्मीर में इंट्रोड्यूस करवाने के चलते उन्होंने हिमाचली टोपी और शॉल से रामबन के डिप्टी कमिश्नर श्री मुसर्रत इस्लाम तथा असिस्टेंट कमिश्नर रेवेन्यू श्री गिआसुल हक़ को सम्मानित कर एक नया इतिहास रचा है।


डिप्टी कमिश्नर रामबन, असिस्टेंट कमिश्नर रेवेंन्यू तथा अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों में उन्होंने जो अपनत्व की भावना और स्नेह अनुभव किया है वे सब इसके लिए बधाई के पात्र हैं।
जब अजय शर्मा वापिस हिमाचल तबदील हो जाएंगे तो डीसी साहिब जैसे दरियादिल, ईमानदार, हँसमुख और कर्मठ महानुभावों की कमी उन्हें सदा खलेगी। वह ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनके जीवन में ऐसे और लोग भी आएं जिनसे वह और अधिक प्रेरणा ले कर वहां के कल्चर को हिमाचल में भी फैलाएं और लोगों के जीवन में आशा की एक नई किरण का संचार हो।

उल्लेखनीय है कि इंजीनियर अजय शर्मा जहां जाते हैं वहां अपना भरपूर प्यार लुटाते हैं । प्रेम की इतनी वर्षा करते हैं कि कोई भीगे बिना नहीं रहता। यही कारण है कि उन्हें सब याद करते हैं। रामबन। के डीसी महोदय भी इंजीनियर अजय शर्मा की कर्तव्यनिष्ठा, नेक नीयति और ईमानदारी से अत्यधिक प्रसन्न हैं। उन्होंने अजय शर्मा में अपना भरपूर विश्वास दिखाया है क्योंकि उन्होंने इंजीनियर अजय शर्मा को जो भी कठिन से कठिन प्रोजेक्ट सौंपे थे उन्होंने उन्हें प्राण तन से पूरा किया।

सभी जानते हैं कि अजय शर्मा जैसे ऑफिसर इन डिमांड का स्थान लेना किसी के लिए भी आसान काम नहीं है।
उन्होंने जम्मू-कश्मीर के रामबन जिला में बीएसएनल के क्षेत्र में बेहतरीन काम किया है जिसकी वजह से हर कोई उनका कायल है।
कर्तव्यनिष्ठ, हंसमुख व सदा एवरग्रीन नजर आने वाले इंजीनियर अजय शर्मा कहते हैं कि हम अगर किसी को प्यार देंगे तो वही हमारे पास लौटकर आएगा और अगर किसी से नफरत करेंगे तो वह भी हमारे पास ही लौट कर आएगी। इसलिए हमें जीवन में सदा खुश रहते हुए बिना किसी को हानि पहुंचाए सबका भला करना चाहिए और अपने पीछे अपनी मधुर यादें छोड़ने का प्रयास करना चाहिए ताकि अगर आपकी पीठ के पीछे भी कोई बात करें तो भला ही बोले, बुरा नहीं।
उनका कहना है कि राम बन के स्थानीय लोग, अधिकारी व कर्मचारी इतने कर्मठ हैं अपनी ड्यूटी के प्रति, इतने सजग हैं, इतने बेहतरीन इंसान हैं कि उन्हें छोड़ने का कभी मन ही नहीं करता। उनसे सदा कुछ ना कुछ नया सीखने को मिलता है।
कर्तव्य निष्ठा के साथ साथ राम बनके लोगों में धर्म के प्रति अटूट निष्ठा है, वाणी में मधुरता और तहजीब उनके जीवन का एक अटूट हिस्सा है जिससे वह अत्यंत प्रभावित हुए हैं।
इंजीनियर अजय शर्मा कहते हैं कि जम्मू-कश्मीर के रामबन में अपनी सेवाएं देते हुए उन्हें यहां के लोगों से ऐसा बहुत कुछ नया सीखने को मिला है जो उन्हें आजीवन याद आएगा और जीवन रोमांचित हो उठेगा।

जब इंजीनियर अजय शर्मा ने डिप्टी कमिश्नर और असिस्टेंट कमिश्नर रेवेन्यू को हिमाचली शॉल और टोपी भेंट की तो वे खुशी से फूले नहीं समाए तथा उन्होंने हिमाचल की संस्कृति की तहे दिल से प्रशंसा की।

उन्होंने उम्मीद ज़ाहिर की कि निकट भविष्य में वह हिमाचल की संस्कृति से रूबरू होने के लिए हिमाचल का दौरा अवश्य करेंगे तथा इंजीनियर अजय शर्मा को आतिथ्य का मौका देंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.