श्री देवेंद्र कुमार, अध्यक्ष, जिला एवम सत्र न्यायाधीश, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, जिला कुल्लू की अध्यक्षता में साराबाई, तहसील भुंतर, जिला कुल्लू में एक मेगा लीगल लिट्रेसी/लीगल अवेयरनेस कैंप आयोजित
आज श्री देवेंद्र कुमार, अध्यक्ष, जिला एवम सत्र न्यायाधीश, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, जिला कुल्लू की अध्यक्षता में साराबाई, तहसील भुंतर, जिला कुल्लू में एक मेगा लीगल लिट्रेसी/लीगल अवेयरनेस कैंप लगाया गया, इस अवसर पर वहां पर श्री होशियार सिंह, मुख्यन्यायिक दंडाधिकारी, कुल्लू, श्री हरमेश कुमार, मुख्यन्यायिक दंडाधिकारी, लाहौल स्पीति, भी इस अवसर पर वहां पर मौजूद थे, उन्होंने वहां पर समस्त लोगो को मुफ्त कानूनी सहायता, घेरलू हिंसा और महिलाओं के अधिकारों तथा और भी काफी कानूनी अधिकारों के बारे में जागरूक किया, इस उपलक्ष्य पर जिला एवम सत्र न्यायाधीश श्री देवेंद्र कुमार जी ने अंत में लोगो का इस मेगा लीगल लिट्रेसी कैंप में आने के लिए धन्यवाद किया। इस मौके पर वहां पर श्री अमरदीप सिंह, सचिव, अतिरिक्त मुख्यन्यायिक दंडाधिकारी, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, कुल्लू और कुमारी नोरमा जैन, सिविल जज, कुल्लू भी इस उपलक्ष्य पर मौजूद थे, इस अवसर पर वहां जनरल पब्लिक, महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, आंगनवाड़ी वर्कर्स और कोर्ट स्टाफ के कर्मचारी भी वहां पर मौजूद थे।
इसके साथ ही साथ आज अध्यक्ष, उप मंडलीय विधिक सेवा समिति, मनाली के द्वारा भी मनाली में मेगा लीगल अवेयरनेस कैंप लगाया गया।