मोल खड्ड पर बने ढाटी रोह पुल के ढहने से पैदल चलने वालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है । खासकर स्कूली बच्चे दूसरी तरफ के डंगे पर लगे पैरापिट से होकर पुल पर कर रहे हैं खड्ड में पानी का बहाव ज्यादा होने के कारण लोग खड्ड पार करने में असमर्थ है और पैरापिट लांघ कर जाना भी जोखिम भरा कार्य है ।
ढाटी स्कूल में बच्चो को छोड़ने के लिए उनके माता पिता आ रहे हैं और रोह गाँव के कुछ बच्चे स्कूल नही पहुंच पा रहे हैं ।
स्कूल प्रिंसिपल रमेश चंद चौधरी ने प्रशासन से निवेदन किया कि पुल पार करने के लिए कोई अस्थाई विकल्प ढूंढा जाए ताकि स्कूल में पढ़ने वाले छात्र सुरक्षित घर से स्कूल और स्कूल से घर पहुंच सकें । साथ ही रोह गांव के लोगों ने भी मांग की कि जब तक पुल का डंगा रिपेयर नही होता तब तक अस्थाई रास्ता बनाया जाए ।