धनैटा में रोपे पौधे

धनैटा में रोपे पौधे

0

धनैटा में रोपे पौधे

पालमपुर
पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर घनैटा हिमालयन स्प्रेड  कमेटी द्वारा प्राइमरी  स्कूल रिडी में फूलों की क्यारियां सवांरी गयी तथा पौधा रोपण किया गया। कमेटी के प्रधान  दिनेश राणा तथा अन्य सदस्यों  द्वारा सरकारी गाईड लाइन के तहत इस दिवस को मनाया गया । इस आयोजन से लोगो को संदेश दिया कि विना पेड़ पौधो के हमारा जीवन निरर्थक  है तथा  पेड़ों से ऑक्सीजन प्रवाह की कितनी उपयोगिता  है उसका पता आजकल के पेंडेमिक काल मे जानने को मिल रहा है।  इस मौके पर  त्रिगर्त क्लव प्रधान अजीत ठाकुर,  पूर्व पंचायत उप प्रधान सुरेन्द्र राणा,  यशपाल राणा, एन जी ओ प्रधान प्रदीप खरवाल,  अशोक राणा,  सुवेदार मेहताव चाड़क,  अरुण , नवीन  सनील , जितेन्द्र तथा अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
फोटो
पौधरोपण करते हिमालयन स्प्रेड कमेटी के सदस्य तथा अन्य।

Leave A Reply