डॉ. निपुण जिंदल ने जिला कांगड़ा के उपायुक्त का कार्यभार संभाला

अपनी प्राथमिकता में ब्रजेश्वरी मंदिर कांगड़ा चामुंडा मंदिर चामुंडा तथा ज्वाला जी मंदिर के सुधारीकरण के दिए संकेत

1
बी के सूद चीफ एडिटर एंड राजेश सूर्यवंशी एडिटर इन चीफ
इससे पहले डॉ. निपुण जिंदल हमीरपुर, रामपुर और शिमला में विशेष स्वास्थ्य सचिव और नेशनल हेल्थ मिशन में प्रबंध निदेशक के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का सुचारु कार्यान्वयन उनकी प्राथमिकता रहेगी। इसके साथ ही लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए भी पुख्ता कदम उठाए जाएंगे।
डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि कांगड़ा जिले में देश के तीन प्रमुख शक्तिपीठ ज्वालाजी, चामुंडा तथा ब्रजेश्वरी धाम हैं। इन मंदिरों में व्यवस्थाओं के सृदुढ़ीकरण के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। इसके लिए कंप्यूटरीकरण पर जोर दिया जाएगा, ताकि पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने कहा कि राजस्व मामलों के त्वरित निदान के लिए भी उचित कदम उठाए जाएंगे तथा लंबित मामलों के शीघ्र निपटान के लिए प्रयास किए जाएंगे। उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर पंचवटी पार्कों के निर्माण तथा खेल मैदानों को विकसित करने के लिए भी प्लान तैयार किया जाएगा।AU news लोगों को उम्मीद है कि नए प्रशासन से लोगों की समस्याओं का निवारण त्वरित रूप से हो जाया करेगा क्योंकि जैसे ही शासन प्रशासन में कोई बदलाव आता है तो उसमें उसके साथ ही चुस्ती आ जाती है

1 Comment
  1. India Reporter Today says

    Welcome sir

Leave A Reply

Your email address will not be published.