धर्मशाला में आयोजित हुई काँगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक सीमित की 39वीं साधारण वार्षिक बैठक
धर्मशाला में किया गया बैठक में बैंक के ‘अ’ श्रेणी सदस्यों ने भाग लिया
धर्मशाला में आयोजित हुई काँगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक सीमित की 39वीं साधारण वार्षिक बैठक
INDIA REPORTER TODAY
DHARAMSHALA : VIJAY KAPOOR
इस अवसर पर बैंक के महाप्रबंधक कॅवर राजेश पाल ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए बैंक की उत्कृष्ट सेवाओं का उल्लेख किया।
उन्होंने बताया कि बैंक अपनी 30 शाखाओं के माध्यम से ग्राहक सदस्यों को ऋण पोषण, दैनिक, आवर्ती, लघु व सावधि बचत सुविधाओं के साथ-साथ कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने व किसानों की आमदनी को सहकारी तथा जैविक कृषि के माध्यम से बढ़ाने हेतू सरकार की योजना के अनुपालन में ग्रामीण स्तर पर समन्वयक की भूमिका अदा करेगा और ग्राम स्तर पर शिविरों के माध्यम से लाभ पहुँचाने का प्रयास करेगा। बैंक ने अपनी सभी 30 शाखाओं को कम्प्यूट्रीकृत कर लिया है और बहुत जल्दी अपने सदस्य ग्राहकों को अन्तर्शाखा लेनदेन की सुविधा उपलब्ध करवाएगा।
बैठक में पंजीयक, सहकारी सभाएं, हिमाचल प्रदेश के प्रतिनिधि व बैंक के निदेशक मंडल के सभी सदस्य उपस्थित रहे और उन्होंने भी अपने विचार व्यक्त किये।