डीसी कांगड़ा निपुण जिंदल ने किया आज रक्तदान

उनका इस तरह से एक स्वयंसेवी के रूप में रक्तदान करना एक बहुत बड़ी प्रेरणा

1
BKSOOD chief editor
Bksood : Chief Editor

 कांगड़ा के उपायुक्त निपुण जिंदल ने आज स्वेच्छा से रक्तदान किया उनका इस तरह से स्वयं आगे बढ़ कर रक्तदान करना लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है। 
लोग इस बात की भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं कि आजकल कोविड के दिनों में जब लोग हॉस्पिटल से दूर भाग रहे हैं तो निपुण  जिंदल ने खुद आगे बढ़कर रक्तदान किया जिसके लिए उनकी सब और भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है। इस तरह से स्वयं आगे बढ़कर  स्वेच्छा से रक्तदान करने से लोगों को प्रेरणा मिलेगी तथा वे भी स्वेच्छा से रक्तदान करने के लिए आगे बढ़ेंगे ऐसा लोगों का विश्वास है।
राजेश सूर्यवंशी एडिटर इन चीफ
1 Comment

Leave A Reply