पूर्ण राज्यत्व के स्वर्ण जयंती पर दियों की रोशनी से जगमगाया धर्मशाला
INDIA REPORTER NEWS
DHARAMSHALA : ARVIND SHARMA
पूर्ण राज्यत्व दिवस की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य पर धर्मशाला शहर में लोगों ने घरों, व्यापारिक संस्थानों तथा सरकारी कार्यालय परिसरों में दिये जलाए तथा राज्य की खुशहाली की कामना भी की गई।
उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा जिला के धर्मशाला शहर में रात्रि आठ बजे से लेकर रात्रि साढ़े आठ बजे तक लोगों ने स्वेच्छा से लाइट ऑफ करके अपने अपने घरों में दिये जलाकर राज्यत्व दिवस की स्वर्ण जयंती मनाने में रचनात्मक सहयोग दिया है।
उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा लोगों को मिट्टी के दीपक भी उपलब्ध करवाए थे ताकि इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्युत की बचत करने के साथ साथ हिमाचल की खुशहाली का संदेश भी लोगों को दिया जाए। उपायुक्त ने कहा कि स्वर्ण जयंती कार्यक्रम के साथ युवाओं को भी जोड़ा जाएगा, स्कूलों तथा महाविद्यालयों में पूर्ण राज्यत्व दिवस की स्वर्ण जयंती के थीम पर आधारित प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी इसके साथ ही सभी विभागों को अपने विभागों से संबंधित कार्यक्रमों पर आधारित परिचर्चाएं इत्यादि आयोजित करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि पूर्ण राज्यत्व के स्वर्ण जयंती वर्ष में प्रत्येक विभाग की सहभागिता भी सुनिश्चित की जा सके।