धौलाधार सेवा समिति पालमपुर बनी चैरिटेबल ट्रस्ट
INDIA REPORTER TODAY
RAJIT CHITRA
धौलाधार सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट पालमपुर की मासिक बैठक ऑर्किड रिजॉर्ट के परिसर में आयोजित की गई।
इस बैठक में धौलाधार सेवा समिति को धौलाधार सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट में परिवर्तित करने पर सभी सदस्यों ने समिति के अध्यक्ष सचिन वर्मा और उनकी टीम को बहुत-बहुत बधाई देते हुए उनका धन्यवाद किया।
धौलाधार सेवा समिति पालमपुर जो कि गत 2009 से समाज की सेवा में प्रयासरत रही है अब इस समिति को चैरिटेबल ट्रस्ट के रूप में बदल दिया गया है।इस परिवर्तन की प्रक्रिया के अंतर्गत समिति को चैरिटेबल ट्रस्ट में बदलना और इस ट्रस्ट के 12 ट्रस्टी बनाए जाना एवं चैरिटेबल ट्रस्ट की वेबसाइट को विधिवत रूप में जारी करना इन प्रमुख बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई और विजुलाइजेशन के माध्यम से सभी सदस्यों को इस ट्रस्ट में रजिस्टर होने हेतु पूरी प्रक्रिया को स्क्रीन के माध्यम से अवगत कराया गया । सभी सदस्यों को इस बैठक में अवगत कराया गया कि यह चैरिटेबल ट्रस्ट 80G के अंतर्गत पंजीकृत हो गया है और अब इस ट्रस्ट में विभिन्न माध्यमों से कोई भी इसमें अपनी डोनेशन दे सकता है और यह डोनेशन इनकम टैक्स की धारा 80G के अंतर्गत आएगी। इसके द्वारा डोनेशन देने वाला आयकर में यथानुसार लाभ ले सकता है। इस चैरिटेबल ट्रस्ट के मुख्यतः 12 ट्रस्टी बनाए गए हैं।धौलाधार सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक ठाकुर रविंद्र सिंह रवि जी, मुख्य ट्रस्टी होंगे एवं अन्य इसमें 11 ट्रस्टी होंगे।
मुख्य संरक्षक यानी मुख्य ट्रस्टी ठाकुर रविंद्र सिंह रवि जी के अतिरिक्त निम्नलिखित 11 ट्रस्टी बनाए गए।
1. श्री सचिन वर्मा
2. श्री शांति स्वरूप शर्मा
3. श्री जे. सी.राणा
4. करनल. रणजीत सिंह
5. श्री जगमेल कटोच
6. ईर. एस.के .मेहता
7. ईर.ओम प्रकाश
8. श्री सुरेंद्र सूद जी
9. श्री राघव शर्मा
10.श्री राजकुमार चौधरी
11. श्री सुरेश चंद राणा
इसके साथ ही चैरिटेबल �