विश्व मधुमेह दिवस BMO डॉ देओल की अध्यक्षता में

1

SANSAR SHARMA

विश्व मधुमेह दिवस देवी पंचायत में डॉ दिलावर सिंह दियोल जी खंड चिकित्सा अधिकारी भवारना जी की अध्यक्षता में मनाया गया इस मौके पर डॉ दिलावर सिंह दियोल जी ने उपस्थित लोगो को जानकारी देते हुए कहा कि अगर बार बार भूख लग रही हैं प्यास लग रही है तो यह लक्षण मधुमेह के भी हो सकते हैं।

बार बार पेशाब आना, थकान, पसीना आना मधुमेह के लक्षण है। आज दुनिया में 40करोड लोग मधुमेह से पीड़ित हैं भारत में 7.7 करोड़ लोग मधुमेह से पीड़ित हैं।
इस मौके पर स्वास्थ्य शिक्षक बीरबल वर्मा ने बताया कि मधुमेह का मुख्य कारण आराम दायक जिन्दगी है, तम्बाकू और शराब का अधिक सेवन है, तनाव पूर्ण जीवन है, व्यायाम न करना है, आनुवांशिकता है, अनियंत्रित आहार है। इस बीमारी से बचा जा सकता है अगर हम अनहैलदी डाइट से बचाव करे हरि सब्जियां व फल खाये, फीजिकल एक्टीविटी करे बेकार न बैठें , शराब व तम्बाकू का प्रयोग न करें,घी तेल नमक कम प्रयोग करें अगर ये न किया गया तो आंखों की रोशनी जा सकती हैं, हार्ट अटैक हो सकता है, गुर्दे फेल हो सकते हैं अंत में जीवन लीला भी समाप्त हो सकतीं हैं इसलिए बचाव ज़रुरी है। श्री मुनीश टीवी सुपरवाइजर ने भी टीवी के बारे में जानकारी दी इस मौके पर 50 लोगों की शुगर जांच भी की गई। इस मौके पर पंचायत प्रधान श्री अशोक कटोच, उपप्रधान श्री मनोहर जी वार्ड सदस्य श्रीमती लता जी, रक्षा ,शुषमा, श्री विनय जी, श्री कुलदीप जी, सचिव श्री शेर सिंह जी सर्वेयर श्रीमती अंजू जी, समाजसेवी श्री दीपक नाग जी, पर्यवेक्षिका श्रीमती नीलम जी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती रीता मधु जी, मनोहर जी सहित 60 लोगों ने भाग लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.