‘दिनेश सेन अवार्ड ऑफ प्रेस क्लब कुल्लू’ से सम्मानित

-भुट्टीको व राधा एनजीओ को भी मिला अवार्ड आफ प्रेस क्लब कुल्लू

0

दिनेश सेन अवार्ड ऑफ प्रेस क्लब कुल्लू से सम्मानित
-भुट्टीको व राधा एनजीओ को भी मिला अवार्ड आफ प्रेस क्लब कुल्लू
-शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर रहे गेस्ट

Munish Koundal, Chief Editor
MUNISH KOUNDAL
CHIEF EDITOR

कुल्लू। I’m in‘ का आयोजन बुधवार दोपहर एक बजे देव सदन कुल्लू में आयोजित किया गया। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि आनी के विधायक किशोरी लाल सागर व नगर परिषद कुल्लू के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत गेस्ट ऑफ ऑनर रहे। प्रेस क्लब समय-समय पर समाज की महान विभूतियों को सम्मानित करती रही है। कार्यक्रम में सूत्रधार कला संगम के अध्यक्ष दिनेश सेन को अवार्ड आफ प्रेस क्लब से सम्मानित किया जाएगा। दिनेश सेन का कला व संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के क्षेत्र में सराहनीय भूमिका रही है। इसके अलावा सहकारिता के क्षेत्र में चैयरमेन भट्टीको को अवार्ड ऑफ प्रेस क्लब से सम्मानित किया गया। भट्टीको का सहकारिता के क्षेत्र में सराहनीय योगदान है और देश-विदेशों में कुल्वी शॉल की अलख जगाई है। वहीं सामाजिक कार्य के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए राधा एनजीओ मनाली को अवार्ड ऑफ प्रेस क्लब से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाषा,संस्कृति एवं शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने सभी सम्मानित विभूतियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रेस क्लब कुल्लू पत्रकारिता के अलावा समाज निर्माण में भी अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब ने जहां कोरोना काल में सरकार व प्रशाशन का भरपूर सहयोग करते हुए सराहनीय कार्य किए वहीं पत्रकारिता के साथ-साथ क्लब ने पर्यावरण,खेलों व समाज की अन्य गतिविधियों में भी अथक कार्य किया है। उन्होंने कहा कि आज जो प्रेस क्लब ने कार्य किया है यह कार्य सबसे बड़ा कार्य हैं कि ऐसी महान विभूतियों को सम्मानित किया गया जिनका समाज में अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने भुट्टीको के माध्यम से कुल्लू शाल को देश व विदेशों तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि दिनेश सेन ने सामाजिक, राजनीतिक कार्यो के अलावा कला संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन में अहम भूमिका निभाई है और पिछले 45 वर्षों से निरंतर जारी है। उन्होंने कहा कि राधा एनजीओ की सुदर्शना ठाकुर को इस धरती पर भगवान ने भेजा है ताकि वोह उन बच्चों को मां क्या प्यार दे सके जिनके मां-बाप इस दुनिया में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि राधा एनजीओ दर्जनों अनाथ बच्चों का लालन-पालन कर रही है और सैंकड़ों महिलाओं को रोजगार दे रही है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रेस क्लब ने जो काम किया है वह काबिलेतारीफ है। कार्यक्रम के स्वागत भाषण में प्रधान धनेश गौतम ने प्रेस क्लब के कार्यों की रूपरेखा रखी जबकि चेयरमैन राजीव शर्मा, वाइस चेयरमैन आशीष शर्मा,महासचिव सुमित चौहान, दमन सौंधी, मनीष ठाकुर,अरुण गर्ग,भुंतर प्रेस क्लब के महासचिव मेघ सिंह कश्यप, स्नोर वैली प्रेस क्लब के प्रधान मनोज शर्मा,बंजार प्रेस क्लब के प्रधान हरिकृष्ण कौल, सैंज प्रेस क्लब के प्रधान झाबे राम ठाकुर, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अध्यक्ष मनमिंद्र अरोड़ा,संतोष धीमान,अजय ठाकुर,शालिनी राय भारद्वाज,अरुण गर्ग,अनुरंजनी गौतम,नीना गौतम,आशा डोगरा,क्रिष ठाकुर,नीना गौतम,आलोक आदि सभी सदस्य उपस्थित रहे।
बाक्स
दिनेश सेन का समाज में रहा सराहनीय कार्य
दिनेश सेन सूत्रधार के संस्थापक सदस्य हैं इनके कुशल नेतृत्व में संस्था ने वर्ष 1977 से विगत 44 वर्षों में हिमाचल प्रदेश की समृद्ध संस्कृति की पहचान सैंकड़ों कार्यक्रमों के माध्यम से समग्र भारत के अलावा खाड़ी देश ओमान में भी की है | इसके अलावा संस्था 13 बार विभिन्न विधाओं में प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने के उपरांत भारतवर्ष के अनेक राज्यों में आयोजित राष्ट्रीय युवा उत्सवों में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी है | प्रतिभावान कलाकारों को विभिन्न विधाओं में निरंतर रूप से प्रशिक्षण प्रदान करने के उपरांत इन्हें समय-समय पर मंच भी प्रदान करवाया जाता है | दिनेश सेन प्रधान ग्राम पंचायत बनोगी वर्ष 2003 से वर्ष 2005 तक
प्रधान ग्राम पंचायत बाशिंग वर्ष 2006 से वर्ष 2010 तक रहे। व्यक्तिगत प्रयासों के फलस्वरूप राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान में महर्षि वाल्मीकि जिला स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित हुए। अपनी ग्राम पंचायत को निर्मल पुरस्कार दिलवाया। राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान में जिला स्तरीय प्रथम पुरस्कार से अपनी ग्राम पंचायत को सम्मान दिलवाया, मनरेगा कार्यक्रम को सफलतापूर्वक चलाने हेतु जिला कुल्लू की अग्रणी पंचायतों में अपनी पंचायत को शुमार करवाया । पंचायत प्रधान संघ विकास खण्ड कुल्लू में वरिष्ठ उपप्रधान के पद का निर्वाहन – वर्ष 2007 से वर्ष 2010 तक रहे।
सदस्य जिला परिषद कुल्लू वर्ष 2011 से वर्ष 2015 तक रहे।
चार बार निरंतर पंचायती राज सशक्तिकरण राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित जिला परिषद कुल्लू के सदस्य के रूप में सक्रिय योगदान रहा। ग्राम पंचायत बाशिंग में बहुद्देशीय सभागार सहित सामुदायिक भवन तथा विशाल व्यवसायिक परिसर का निर्माण किया।
अध्यक्ष सहकार संघ जिला कुल्लू वर्ष 2001 से वर्ष 2003 तक रहे।पूर्व अध्यक्ष फुटबाल संघ जिला कुल्लू लगभग 18 वर्षों तक रहे। सेन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला कुल्लू के आजीवन सदस्य हैं। इसके अलावा कई सराहनीय कार्य किए।

बाक्स
भुट्टीको का समाज के लिए योगदान
सहकारिता के क्षेत्र में यदि कुल्लू व हि०प्र० का नाम देश विदेश में प्रसिद्ध किया है तो उसमें भुट्टीको का नाम सबसे पहले आता है | कुल्लवी शाल टोपी व मफलर जैसे हथकरघा उत्पादों को सिर्फ अपने देश में ही प्रसिद्ध नही किया बल्कि पूरे विश्व के कई देशों में कुल्लू व हिमाचल की पहचान बनाई है |
भुट्टी वीवर्स कोओपरेटिव सोसाइटी देश की उन सहकारी सभाओं में एक है जिसने आज़ादी से पूर्व स्थापित हो कर समाज के असंगठित वर्ग को संगठित कर उनकी आर्थिक और सामाजिक दशा को सुधारने का समाजपरक कार्य किया है । इस बुनकर सहकारी सभा का प्रारम्भ भले ही मजबूत न रहा हो परंतु आज़ादी के पश्चात जिस गति से सरकार की नीतियों का सदुपयोग करते हुए इसने अपने आपको गतिमान किया है वह काबिले तारीफ है । वर्ष 1956 में जब इस सहकारी सभा का नेतृत्व स्वर्गीय ठाकुर वेद राम ने संभाला उन्होंने न केवल इस सभा में स्थानीय लोगो को रोजगार के अवसर प्रदान किये अपितु एक मजबूत आधार वाला सुविधाओं से सम्पन ढांचागत विकास को सुनिश्चित करने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी । कुल्लू का हथकरघा उद्योग जो आज फलफूल रहा है कमोवेश यह उसी दिवंगत आत्मा की देन रही है । प्रबंधन और प्रशासनिक दृष्टि से भट्टीको अपने आप में एक सम्पूर्ण संस्थान है । व्यवसायिक रूप में इस सहकारी सभा ने कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं, वर्ष 1993-94 में राष्ट्रीय पुरस्कार, 2005-06 मे पी एच डी चेम्बर की ओर से आर्थिक विकास अवार्ड, 2008 में सहकारी उत्कृष्टता अवार्ड, 2015-16 में विपणन क्षेत्र का राष्ट्रीय मेरिट सर्टिफिकेट आदि इस सहकारी सभा की उपलब्धि के प्रमुख उदहारण हैं । किसी भी संस्था अथवा संस्थान की सफलता के पीछे उसके कुशल प्रबंधन और नेतृत्व का विशेष हाथ होता है, इस सहकारी सभा की सफलता के पीछे भी कुशल, दूरदर्शी, निष्पक्ष, ईमानदार, सत्यवादी, न्यायप्रिय और पारदर्शी नेतृत्व का वरदहस्त भरपुर रहा है, ठाकुर सत्यप्रकाश के नेतृत्व ने इस सहकारी संस्था को आसमान की ऊंचाइयों तक पहुंचाया।
बाक्स
अनाथ बच्चों की मां है राधा
जरूरतमंद बच्चों की आवश्यकताओं की पूर्ति व उनके विकास के लिए वर्ष 1997 में कुल्लू जिला के मनाली क्षेत्र में स्थापित संस्था राधा एनजीओ आज तक समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्टता से अपने कार्यों में निरंतर रूप से अग्रसर है |
वर्ष 2004 से कार्य शुरू किया।
संस्था का मानना है कि बच्चों के समग्र विकास के लिए स्कूली शिक्षा ही काफी नही है अत: इनके लिए फूलों, आचार तथा हस्तशिल्प इत्यादि के क्षेत्र में भी इन्हें स्कूली शिक्षा के साथ-साथ प्रशिक्षित किया जाता है | यह सभी बच्चे संस्कारित होकर भारत के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में अपनी सहभागिता निभाएं, ऐसा प्रयास सदैव इनका रहता है |
शिक्षित, स्वच्छ, स्वास्थ्य एवं सक्षम भारत की परिकल्पना से ओतप्रोत यह संस्था कुशलता पूर्वक अपने कार्यों का निर्वहन कर रही है |
महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए यह संस्था कटिबद्ध है जिसके फ़लस्वरूप इन्होने वर्तमान में लगभग 400 महिलाओं को रोजगार से जोड़ा हुआ है |
इस संस्था की संस्थापक व वर्तमान अध्यक्षा सुश्री सुदर्शना ठाकुर का सम्पूर्ण समय व जीवन इस महान सेवा कार्य के लिए समर्पित है | संस्था के अन्य सभी सदस्य भी समर्पण भाव से इसके कार्यों में सदैव तत्पर रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.