जिलाधीश श्री हेमराज बेरवा के मार्गदर्शन में जिला रेडक्रॉस सोसायटी, कांगड़ा स्थित धर्मशाला द्वारा दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए मूल्यांकन शिविर

0
Dr S K Sharma

https://www.amazon.in?&linkCode=ll2&tag=nil0530-21&linkId=ab5623f8ccd3088a50ad8e7082087df2&language=en_IN&ref_=as_li_ss_tl

 

Dr K S SHARMA, DIRECTOR
Dr S K Sharma
Dr. Swati Katoch Sood, & Dr. Anubhav Sood, Gems of Dental Radiance
DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALAMPUR TOUCHING SKY
DENTAL RADIANCE
Dr. Sushma Sood, Lead Gynaecologist
Dr. Sushma women care hospital, LOHNA PALAMPUR
Dr. Prem Raj Bhardwaj
BHARDWAJ MULTISPECIALITY HOSPITAL ARLA PALAMPUR
Bhanwar Daniyal Land for sale

 + जिला रेडक्रॉस सोसायटी, कांगड़ा स्थित धर्मशाला +

दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए मूल्यांकन शिविर (Assessment Camp for Divyangjan & Senior Citizens)

RAJESH SURYAVANSHI, Editor-in-Chief, HR Media Group, Founder Chairman Mission Against Corruption Society, H.P. Mob 9418130904

जिला रेडक्रॉस सोसायटी, कांगड़ा द्वारा भारत सरकार के कृत्रिम अंग निर्माण निगम, मोहाली के सहयोग से ADIP & RVY स्कीम के अर्न्तगत दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों की सहायतार्थ मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जरूरतमंद दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों को उनकी आवश्यकता के अनुसार सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए पंजीकरण किया जायेगा।

13.12.2024 बचत भवन, नूरपुर

प्रातः 11:00 बजे से सांय 03:00 बजे

14.12.2024 उपमण्डल अधिकारी (ना०) कार्यालय सभागार नगरोटा

प्रातः 11:00 बजे से सांय 03:00 बजे तक प्रातः 11:00 बजे से सांय 03:00 बजे तक

15.12.2024 रेडक्रॉस कार्यालय, धर्मशाला

प्रातः 11:00 बजे से सांय 03:00 बजे तक

16.12.2024 बचत भवन देहरा

सहायक उपकरण वितरण के लिए मूल्यांकन

दिव्यांगजनों के सहायतार्थ ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र, बैसाखी, चलने की छटे और अन्य सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग।

वरिष्ठ नागरिकों के सहायतार्थ कमोड के साथ व्हील चेयर व्हील चेयर, कोहनी बैसाखी, चलने की छड़ें, कुर्सी के साथ चलने की छही, फोल्डिंग वॉकर, तिपाई और टेट्रापॉड, घुटने का ब्रेस, एलएस बेल्ट, स्पाइनल सपोर्ट, कुशन, श्रवण यंत्र एवं कमोड वाली कुर्सी ।

https://amzn.to/4iBk08D

सहायक उपकरण प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

दिव्यांगजन

1. 40 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांगता वाला यू०डी०आई०डी० कार्ड ।

2. आय प्रमाण पत्र (मासिक 22,500/- रूपये से कम) ।

3. आधार कार्ड ।

4. पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ ।

वरिष्ठ नागरिक

1. वरिष्ठ नागरिक कार्ड/काई भी आयु प्रमाण पत्र ।

2. आंय प्रमाण पत्र (मासिक 15,000/- रूपये से कम) ।

3. आधार कार्ड ।

4. पते का प्रमाण जैसे राशन कार्ड की प्रतिलिपी, मतदाता पहचान पत्र आदि ।

जिला रेडक्रॉस सोसायटी, कांगड़ा द्वारा अंग निर्माण भारतीय कृत्रिम अंग निगम, मोहाली के सहयोग से मूल्यांकन शिविर में पंजीकरण के अनुसार मूल्यांकित/ चिन्हित दिव्यांगजनों को दूसरे चरण में निःशुल्क सहायक उपकरण प्रदान किये जायेंगें। अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें.

श्री हेमराज बैरवा, (भा०प्र० से०)
उपायुक्त एवं अध्यक्ष,
जिला रेडक्रॉस सोसायटी, कांगड़ा स्थित धर्मशाला.

श्री विनय कुमार, भा०प्र०से०)
अति० उपायुक्त एवं उपाध्यक्ष, जिला रेडक्रॉस सोसायटी, कांगड़ा स्थित धर्मशाला।

श्री ओ०पी० शर्मा)
सचिव,
जिला रेडक्रॉस सोसायटी, कांगड़ा स्थित धर्मशाला ।

Amarprem
Prem, KING OF FLEX PRINTING AWARD WINNER in H.P.
Amarprem

Leave A Reply

Your email address will not be published.