अंतराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुंसल में श्रीमती सुमेधा अवस्थी प्रवक्ता की अध्यक्षता में
BAIJNATH/MAHAKAL
SANSAR SHARMA
आज खंड चिकित्सा अधिकारी महाकाल के सौजन्य से अंतराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुंसल में श्रीमती सुमेधा अवस्थी जी प्रवक्ता जी की अध्यक्षता में मनाया गया इस दिवस में खंड स्वास्थ्य शिक्षक बीरबल वर्मा ने स्कूल के बच्चों व दिवयांगो को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि दिवयांगता को मापने के मापदंड निर्धारित किए गए हैं जिसमें स्पष्ट किया गया है कि ऐसा कोई भी दिव्यांग जिसमें 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता होगी दिव्यांग माना जायेगा इसमें दिव्यांगता चिकित्सा बोर्ड द्वारा प्रमाणित होनी चाहिए इस मौके पर भाषण प्रतियोगिता भी करवाई गई जिसमें शिवांश प्रथम स्थान,साक्षी द्वितीय स्थान, सिमरन तृतीय स्थान पर रही और विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।
प्रवक्ता श्री परनेन ने भी बच्चों को इस दिवस के बारे में जानकारी दी।इस मौके पर श्रीमती अनीता हैल्थ वर्कर स्वास्थ्य उपकेंद्र उसतेहड, प्रवक्ता श्री राजेश शर्मा, श्रीमती रेणु देवी, श्रीमती आरती सहित 100से ज्यादा किशोर किशोरियों ने भाग लिया।