![](https://www.indiareportertoday.com/wp-content/uploads/2022/10/IMG_20221013_130557.jpg)
Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, 9418130904, 8988539600
कर्मचारी संघर्ष मोर्चा ने दिव्यांशी कटोच को ,उनके पिता संजय कटोच जी को बधाई देते हुए कहा कि आपने निजी स्कूल से निकाल कर एक सरकारी स्कूल में दाखिला दिलवाकर यह आम जनता को बता दिया कि जो बच्चे होनहार होते हैं वे कीचड़ में भी कमल खिला देते हैं ।
मोर्चा संस्थापक प्रवीण शर्मा सहित राज्य अध्यक्ष अमन शर्मा ने दिव्यांशी को बेहतर भविष्य शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप इसी तरह लगन से पढ़ाई करती रहे यही मंगल कामना हम करते हैं और साथ ही ढाटी स्कूल के प्रिंसिपल का भी आभार प्रकट करते हैं कि उन्होंने एक सरकारी स्कूल में अच्छे कार्य कर होनहार बच्चों को बिन ट्यूशन इतने नम्बर लेने के काबिल बना दिया । सभी बच्चे जो भी सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे हैं वे अपने माता -पिता का नाम रोशन करें ।