इतनी भर पेंशन हर रिटायर कर्मी को मिलनी चाहिए ताकि उसे भीख मांगने को मजबूर न होना पड़े : PRAVEEN DOGRA
नयू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ /पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने पेंशन बहाल करने के लिए सरकार से विशेष अनुरोध करते हुए कहा कि इतनी भर पेंशन हर रिटायर कर्मी को मिलनी चाहिए ताकि उसे भीख मांगने को मजबूर न होना पड़े ।कहा कि देश की आर्थिक स्तिथि ठीक नही है तो ऐसे में सबको कुछ न कुछ सुविधाएं छोड़ देनी चाहिए । बहुत से पूर्व नेताओं ने अपनी दो -दो पेंशन का त्याग कर दिया है क्योंकि उन्हें समानता के अधिकार की फिक्र है । और कर्मचारियो की हालत से भलीभांति परिचित हैं । अगर इसी तर्ज पर सभी धन का लालच छोड़ कर सबके बारे में सोचें तो देश मे सदाचार व आत्मविश्वास की भावना सभी मे आएगी और देश विकसित होगा ।
साथ ही नयू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ /सयुंक्त मोर्चा हिमाचल प्रदेश के कुछ पदाधिकारी राज्य अध्यक्ष की अनुमति के बिना अपने लैटर पैड छपवा कर अधिसूचनाएं जारी कर रहे हैं ।जबकि राज्य अध्यक्ष की अनुमति के बिना कोई भी अन्य पदाधिकारी किसी की भी नियुक्ति नही कर सकता । परन्तु शिमला के एक पदाधिकारी ने ऐसा किया है जो की संगठन की मर्यादा को तोड़ने की कोशिश करना है । इसके लिए उक्त पदाधिकारी पर अनुशासन हीनता व संगठन को तोड़ने की कोशिश करने पर जल्द कार्यवाही होगी और जल्द पद से बर्खास्त किया जाएगा ताकि कर्मचारियो की जायज मांग पेंशन के अभियान को जारी रखा जाए ।साथ ही कहा हिमाचल प्रदेश में नयू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ के बैनर तले मोर्चा ने छः दिन की अनुशासन में रहकर भूख हड़ताल रखी थी जिसमें बड़े ओहदों पर बैठे पदाधिकारी नही पहुँचे इसके लिए उनकी जबाबदेही बनती है ।