दूरदर्शन हिमाचल में मोबाइल टावर रेडीएशन पर जनवाणी प्रोग्राम
यदि कोई भी रेडीएशन की मापना करवाना चाहता है तो इसके लिए दूरसंचार विभाग के तरंग संचार पोर्टल पर जाएँ । इसकी फ़ीस 4000 रुपय है ।
दूरदर्शन हिमाचल में मोबाइल टावर रेडीएशन पर जनवाणी प्रोग्राम
आज दूरसंचार विभाग के निदेशक वेद प्रकाश वर्मा और सहायक महानिदेशक रोबिन कुमार लखनपाल ने मोबाइल टावरों से उतर्जित होने वाली रेडीएशन के बारे में रूबरू करवाया । उन्होंने बताया कि दूरसंचार संचार विभाग मोबाइल टावर रेडीएशन की निगरानी करता है ।
किसी भी टावर को रेडीएट करने से पहले सभी सेवा प्रदाताओं को दूरसंचार विभाग में स्व-प्रमाण पत्र जमा करवाना पड़ता है । ग़ैर अनुपालना करने पर दूरसंचार विभाग द्वारा पेनल्टी भी लगाई जाती है जोकि 20 लाख प्रति टावर है ।
उन्होंने यह भी बताया कि दूरसंचार विभाग प्रति वर्ष 10 प्रतिशत टावरों का निरीक्षण करता है । यदि कोई भी रेडीएशन की मापना करवाना चाहता है तो इसके लिए दूरसंचार विभाग के तरंग संचार पोर्टल पर जाएँ । इसकी फ़ीस 4000 रुपय है ।
दूरसंचार विभाग ने मोबाइल फ़ोन की SAR वैल्यू के बारे में भी बताया । भारत में मोबाइल फ़ोन की SAR वैल्यू 1.6 W/kg. अपने मोबाइल फ़ोन की SAR वैल्यू जानने के लिए *#07# डायल करें ।
untamar 3e07c33b40 https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=andriyxa.Kunwari-Dulhan-1991-Full-Movie-Download-Mp4-lanjami