हृदय से जुड़ी शुरुवाती जांचे बेहद सस्ती है, लोग अपनी लापरवाही से ईलाज को महंगा बना लेते हैं : डॉ. आदर्श भार्गव


Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, 9418130904, 8988539600
Jogindernagar
VIJAY SOOD
Senior Correspondent
मटरू में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
जोगिन्दरनगर के मटरू पंचायत में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें हृदय, सामान्य एवं दंत चिकित्सकों ने 80 से ज्यादा लोगों के स्वास्थ्य को जांचा एवं निःशुल्क दवाइयां ,ECG एवं खून की जांच की गई ।
इस कैम्प का आयोजन केअर 4 यू हैल्थकेअर, जोगिंदर नगर के बैनर तले हुए जिसमें हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आदर्श भार्गव ,स्माइल बड्डी से दन्त चिकित्सक नामिषा बिष्ट, राणा क्लीनिक से डॉक्टर तनुज राणा मुख्य रूप से शामिल रहे ।
इस कैम्प का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में लोगों के स्वास्थ्य की जांच करना और समय रहते गंभीर बीमारियों का पता लगाना है।
हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आदर्श भार्गव ने कहा की कोरोना के बाद से हृदय रोगियों की संख्या में इजाफा हुआ है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में अब पहले से ज्यादा हृदय रोगों से जुड़े मरीज देखने को मिल रहे है ।
साथ ही डॉक्टर आदर्श भार्गव ने कहा की ग्रामीण इलाकों में ब्लड प्रेशर, शुगर जैसे मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है लेकिन समय पर चिकित्सा सलाह व ईलाज ना मिलने के कारण ये बीमारियां गंभीर रूप ले लेती है जिससे ईलाज भी खर्चीला हो जाता है और कई लोग इस इलाज को करवाने में सक्षम भी नही होते।
डॉक्टर आदर्श भार्गव ने कहा उनका और उनकी टीम का उद्देश्य ग्रामीण इलाको में जाकर लोगों को बेहतर सुविधाएं देना व लोगों को जागरूक करना है ।
डॉ भार्गव ने कहा कि लोगों में अभी अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की बेहद कमी है
लोगों के मन मे धारणा है कि यदि वे दिल का चेकअप करवाने डॉक्टर के पास जाते है तो डॉक्टर उनका मंहगा बिल बना देगा और यही धारण बहुत से लोगो का कई बार मौत का कारण भी बन जाती है |
डॉक्टर आदर्श भार्गव ने कहा कि हृदय से जुड़ी शुरुवाती जांचे बेहद सस्ती है लेकिन लोग जागरूकता के अभाव के कारण सही समय पर ईलाज के लिए नही आ पाते और अपने इलाज को खुद लोग मंहगा कर लेते है ।
उन्होंने कहा कि इन कैम्प्स का मकसद लोगो को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है ताकि उन्हें समय रहते उनकी बीमारी का पता लग जाए और भविष्य के भारी खर्चो से जनता को बचाया जा सके।
डॉक्टर नामिषा बिष्ट ने कहा कि दंत चिकित्सक के पास भी लोग तभी जाते है जब उनका दांत पूरी तरह खराब हो जाता है अगर लोग समय रहते अपना ख्याल रखे तो वे दांतो के दर्द से बच जाएंगे व दांतो को समय से पहले निकालने की आवश्यकता भी नही रहेगी ।
इस कैम्प में फ्री ECG, शुगर ,लिपिड प्रोफाइल,कॉरेस्ट्रोल जैसे टेस्ट BD लैब द्वारा मुफ्त किये गए |