डॉ. दत्तल व डॉ. गम्भीर सूद के निस्वार्थ सहयोग से शनि सेवा सदन प्रमुख परविंदर भाटिया ने नरेंद्र सूद को दिया एक नया जीवन
ChatGPT said:








शनि सेवा सदन: मानवता की सेवा में समर्पित परविंदर भाटिया की मिसाल

शनि सेवा सदन के संस्थापक अध्यक्ष श्री परविंदर भाटिया समाज सेवा की एक जीवंत मिसाल हैं। अपने निस्वार्थ सेवा भाव और परोपकार के कारण वे जरूरतमंदों के लिए किसी फरिश्ते से कम नहीं हैं। हाल ही में उन्होंने एक बार फिर अपनी मानवता की भावना को चरितार्थ करते हुए भवारना के श्री नरेंद्र सूद को नया जीवन दिया।
श्री नरेंद्र सूद एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनकी टांगें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं, और जब उन्हें सिविल अस्पताल, पालमपुर ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को देख इलाज करने में असमर्थता जताई।
ऐसे कठिन समय में श्री परविंदर भाटिया आगे आए और अपनी सेवा भावना का परिचय देते हुए दत्तल अस्पताल, मारंडा में उनका इलाज करवाया।
वहां डॉक्टर चंद्रजीत सिंह दत्तल और एनेस्थिसिस्ट विशेषज्ञ डॉक्टर गंभीर सूद ने करीब पांच घंटे तक चले कठिन ऑपरेशन को सफलतापूर्वक पूरा किया।
इस दौरान डॉक्टर गंभीर सूद ने तीन घंटे तक मरीज की देखभाल की और लगातार उनके साथ बने रहे।
विशेष बात यह रही कि इस जटिल ऑपरेशन को पूरी तरह नि:शुल्क किया गया। डॉक्टरों का कहना है कि श्री नरेंद्र सूद जल्द ही अपने पैरों पर खड़े हो सकेंगे।
समाज सेवा के अनेक पहलू
श्री परविंदर भाटिया की समाज सेवा केवल चिकित्सा तक सीमित नहीं है। वे पिछले 20 वर्षों से जरूरतमंदों की सहायता के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। उनकी संस्था द्वारा किए गए कार्य समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं:
-
डॉ. शिव कुमार पेंशन योजना: आर्थिक रूप से कमजोर बुजुर्गों के लिए “डॉ. शिव कुमार पेंशन योजना” के तहत हर महीने नियमित पेंशन दी जाती है, जिससे वे सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत कर सकें।
-
गरीबों को पेंशन: इस योजना के अलावा भी आर्थिक रूप से कमजोर बुजुर्गों को सहायता देने के लिए नियमित पेंशन दी जाती है।
-
कन्यादान योजना: गरीब परिवारों की लाचार कन्याओं की शादी का संपूर्ण खर्च उठाकर वे कई परिवारों की चिंता दूर कर चुके हैं।
-
मुफ्त चिकित्सा सेवा: जरूरतमंदों के लिए मुफ्त इलाज की व्यवस्था की जाती है। गंभीर बीमारियों और दुर्घटनाओं के मामलों में वे तत्परता से सहायता प्रदान करते हैं।
-
नेत्र ऑपरेशन: Rotary Eye Hospital Miranda में कई गरीब लोगों की आंखों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन करवा कर उन्होंने उनकी दुनिया फिर से रोशन की है।
-
शिक्षा का संकल्प: गरीब बच्चों को शिक्षा सामग्री, जूते, कपड़े और अन्य आवश्यक वस्तुएं नि:शुल्क प्रदान की जाती हैं।
-
ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्धता: महामारी और अन्य आपात स्थितियों में ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करके उन्होंने अनगिनत जानें बचाई हैं।
-
मुफ्त भंडारे: शनि सेवा सदन द्वारा नियमित भंडारों का आयोजन किया जाता है, जहां सैकड़ों जरूरतमंदों को पौष्टिक भोजन कराया जाता है।
निस्वार्थ सेवा की प्रेरण
श्री परविंदर भाटिया की इस निस्वार्थ सेवा की समाज में हर ओर प्रशंसा हो रही है। सोसाइटी फॉर ह्यूमन वेलफेयर एंड मिशन अगेंस्ट करप्शन के अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी ने उनकी अथक सेवा भावना की सराहना करते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की।
उन्होंने उन सभी दानवीरों की भी प्रशंसा की जो अपनी नेक कमाई में से शनि सेवा सदन को सहयोग प्रदान करते हैं।
श्री परविंदर भाटिया और उनकी टीम की सेवा भावना से यह स्पष्ट है कि जब समर्पण और मानवता का मेल होता है, तो कोई भी कार्य असंभव नहीं रहता। उनकी यह निःस्वार्थ सेवा समाज को प्रेरणा देती है कि कैसे परोपकार और करुणा के माध्यम से जीवन को सार्थक बनाया जा सकता है। शनि सेवा सदन की यह उज्ज्वल यात्रा मानवता की सेवा में एक अमूल्य योगदान है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनी रहेगी।
क्या कहते हैं डॉक्टर लेखराज, पालमपुर चौकी खलेट से……
जिस सेवा का और जिसका कोई विकल्प ही नहीं, कोई पर्यायवाची शब्द ही नहीं वो नाम है आदरणीय , पूजनीय , परमिंदर भाटिया जी , कहते हैं न कि भगवान किसने देखा , भगवान साक्षात तो नहीं दिखते किसी रूप में दर्शन अवश्य देते हैं, तो शायद हम बहुत ही सौभाग्यशाली हैं कि हम भाटिया जी को नजदीक से देख सकते हैं देख ही नहीं मिल भी सकते हैं , जय शनि देव










