डॉ. दिलावर सिंह दियोल की अध्यक्षता में रोगी सुरक्षा सप्ताह मनाया गया
बीरबल स्वास्थ्य शिक्षक ने सभी उपस्थित लोगो को स्वस्थ रहने व करोना वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी दी।
Sansar Sharma
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भवारना में खंड चिकित्सा अधिकारी भवारना डॉ दिलावर सिंह दियोल जी की अध्यक्षता में रोगी सुरक्षा सप्ताह मनाया गया जिसमें डॉ दिलावर जी ने उपस्थित लोगो को मातृ सुरक्षा, नवजात सुरक्षा,मैडिकेशन सुरक्षा, एमबुलेटरी सुरक्षा,रेडियम सुरक्षा, फायर सुरक्षा , रोगी सुरक्षा के बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर स्वास्थ्य शिक्षक बीरबल ने जानकारी देते हुए कहा कि आज भवारना अस्पताल में वरिष्ठ नागरिकों के समान में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें बुजुर्गों की स्वास्थ्य जांच की गई और बुजुर्गों का शुगर जांच,एच बी जांच, बीपी जांच भी की गई और दवाईयां भी दी गई
- बीरबल स्वास्थ्य शिक्षक ने सभी उपस्थित लोगो को स्वस्थ रहने व करोना वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर डॉ वरुणा बाल रोग विशेषज्ञ डॉ योगिता कौंडल, डॉ आकांक्षा, सभी ने वरिष्ठ नागरिकों की जांच की। और इसमें ब्लॉक अकाउंटेंट मोनिका पुरी आशा हरजीत कौर, रंजना कटोच, कविता जी ने भी इस मौके पर भाग लिया।