हिमाचल प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में सातवें वेतनमान तुरंत लागू करे सरकार : Dr. Janardan Singh

0

हिमाचल प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में सातवें वेतनमान तुरंत लागू करे सरकार

हिमाचल प्रदेश कृषि प्राध्यापक संघ (पौट) पालमपुर के अध्यक्ष डॉ. जनार्दन सिंह ने बताया कि चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर के दोनों संघों, हिमाचल प्रदेश कृषि विशवविद्यालय शिक्षक संघ (हपौटा) और पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान शिक्षक संघ (वास् टा), ने आज शाम 7.30 बजे सीएसकेएचपीकेवी के माननीय कुलाधिपति एवं हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर जी से मुलाकात की और हिमाचल प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में 7 वें यूजीसी वेतनमान को तत्काल कार्यान्वयन के संबंध में ज्ञापन सौंपा।

इस चर्चा के दौरान हपौटा व वास्टा के कार्यकारिणी सदस्पू डॉ. जनार्दन सिंह, डॉ गीतांजलि सिंह, डॉ परवीन शर्मा, डॉ अमित सिंघला, डॉ राकेश कुमार और डॉ अतुल गुप्ता उपस्थित थे। महामहिम ने इस मुद्दे पर चर्चा की और यह सुनिश्चित किया कि सभी संबंधित प्राधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करने के बाद, वह तदनुसार हमें सूचित करेंगे। हपौटा व वास्टा के कार्यकारी सदस्प इस मुद्दे पर विचार करने के लिए महामहिम का हार्दिक धन्यवाद किया। हपौटा व वास्टा के कार्यकारिणी सदस् माननीय कुलपति डॉ एच के चौधरी का भी आभार व्यक्त किया कि उन्होंने माननीय कुलाधिपति के साथ हुई चर्चा के दौरान 7 वें यूजीसी वेतनमान मुद्दे को आगे बढ़ाया।

डॉ. जनार्दन सिंह हिमाचल प्रदेश कृषि प्राध्यापक संघ (हपौट) पालमपुर के अध्यक्ष

Leave A Reply

Your email address will not be published.