लुथान गौधाम में शेड बनाने के लिए 15 लाख स्वीकृत: डा जिंदल

0

लुथान गौधाम में शेड बनाने के लिए 15 लाख स्वीकृत: डा जिंदल
गौधामों के उचित संचालन के निर्देश भी दिए
धर्मशाला: । उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि ज्वालाजी उपमंडल के लुथान में गौधाम में शेड बनाने के लिए 15 लाख की राशि स्वीकृत की गई है ताकि गर्मियों में गौवंश को किसी भी तरह की असुविधा नहीं हो। इस के लिए एसडीएम को कार्य शीघ्र आरंभ करवाने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि शेड करीब तीन सौ वर्ग मीटर में बनाए जाएंगे।
उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि गौवंश के संरक्षण के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लुथान गौधाम में एक हजार के करीब गौवंश को रखने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गौ सदनों को प्रति गाय 500 रूपये प्रति माह प्रदान भी किया जा रहा है।
उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि पालमपुर क्षेत्र के नागनी में गौ अभ्यारण्य का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है तथा आठ अप्रैल को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नागनी में गौ अभ्यारण्य का शुभारंभ भी करेंगे। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि गौधामों का उचित संचालन भी सुनिश्चित करने के दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पशु पालन विभाग के अधिकारियों को गौधामों में नियमित तौर पर गायों के उपचार इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है।
उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि गौवंश के संरक्षण में आम जनमानस को भी सकारात्मक सहयोग सुनिश्चित करना चाहिए। इसके साथ ही किसी भी स्तर पर गौवंश को लावारिश सड़कों पर छोड़ने वालों के खिलाफ भी उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि अगर कोई भी गौवंश को लावारिश छोड़ता है तो उसकी निगरानी सुनिश्चित करें तथा प्रशासन को भी सूचित करें ताकि त्वरित कार्रवाई अमल में लाई जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.