अभूतपूर्व! रमेश भाऊ जी की सामाजिक बातें और सलाह हमेशा से ही दमदार और राजनीति से हट कर होती हैं : Dr. Lekh Raj Sharma
रमेश भाऊ जी की सामाजिक बातें और सलाह हमेशा से ही दमदार और राजनीति से हट कर होती हैं ,
कितनी बड़ी बात और सोच है कि चाहे मैं किसी भी राजनीतिक पार्टी से हूं मगर जहां भी कोई अच्छी बात है देश हित की बात है वहां पार्टी का कोई मतलब नही , प्रधानमंत्री भाई नरेंद्र मोदी जी द्वारा वेलेंटाइन दिवस पर दी गई सलाह कि अगर प्यार करना है तो गौ माता से करो , बिल्कुल हमारे जन्म से लेकर जीवन पर्यंत ये हमारा पालन पोषण करती है और भाऊ जी ने तो अपने पोते को गौ माता का महत्व एक साक्षात उदाहरण देकर ऐसे समझाया कि वो भी गौ माता से प्यार करने लग पड़ा , इन सभी बातों के साथ साथ मैं एक प्रार्थना तो ययश्वी प्रधानमंत्री जी से प्रार्थना करूंगा कि कोई ऐसा कानून बनाइए जिससे गौ माता को कोई भी सड़कों पर वे सहारा छोड़ने की हिम्मत न कर सके और बहुत सारी संस्थाएं इसको राष्ट्रीय दर्जा देने की जो मांग करती हैं उस पर भी विचार किया जाए , मैं प्रधान मंत्री और भाऊ जी की बात में कुछ जोड़ने की गुस्ताखी कर रहा हूं वो ये है कि मोहव्वत करनी ही है तो अपने मां बाप से करो , अपने भाई बहनों से करो , वो मां जो कितने कष्ट सहन कर के भी आपको जन्म ही नहीं देती आपका पालन पोषण करती है, एक ऐसा बैंक जहां पर आप अपनी सारी दुख दर्द जमा करा कर बदले में खुशियां ले लेते हो , बाप एक ऐसा बैंक जहां से आप अपनी बचपन की मौज मस्ती के साथ साथ पढ़ाई और शादी तक के लिए पैसा बगैर व्याज और बिना ई एम आई के लेते हो , बहन भाई वो बैंक जहां से आप को प्यार असीमित और बगैर किसी गवाह के मिलता है तो ये प्यार लेने देने का दिवस आप साल में एक बार क्यों आप रोज मनाइए , अंग्रेजियत सभ्यता में क्या रखा है, हमारी संस्कृति भगवान राम जी हैं, हमारा आदर्श भगवान कृष्ण जी है , हम अपनी मातृ भूमि से इतना प्यार करते हैं कि हम उसे भी मां कहते हैं फिर फिजूल के प्यार में अपना समय और भविष्य पर प्रश्न चिन्ह की जरूरत ही क्या और क्यों, जय श्री सीता राम, जय श्री राधे कृष्ण