मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु का आभार जताते हुए डॉ. लेख राज शर्मा ने लगाई गुहार

0

Rajesh Suryavanshi, Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, CHAIRMAN : Mission Again st CURRUPTION, H.P., Mob : 9418130904, 898853960)
संयोग कैसे बनता है जिसका जीता जागता उदाहरण भूख से तड़प रहे राम चन्द जी
की कहानी देख कर लगता है, कैसे एक सैनिक भाई जी ने एडिटर इन चीफ मिस्टर राजेश सूर्यवंशी जी के विषय में बताया और कैसे इनकी एन जी ओ मिशन अगेंस्ट करप्शन ने तत्काल राम चन्द जी की सहायता की और कैसे हमारे माननीय मुख्यमंत्री श्री सुक्खू जी ने पूरे सरकारी तंत्र को सक्रिय कर राम चंद जी के जीवन के अंधेरे को उजाले में बदल दिया और ऐसी तुरंत कार्यवाही वाले ये हिमाचल के पहले मुख्यमंत्री और आपदा में अपनी जमा पूंजी भी मुख्यमंत्री जी ने सहायतार्थ लगा दी थी उसके लिए तो ये देश के पहले मुख्यमंत्री बने , भले ही राजनीतिक मतभेद होना एक स्वाभिक प्रक्रिया है लेकिन इंसानियत मतभेद बिलकुल नहीं होना चाहिए।

माननीय मुख्यमंत्री जी से एक गुजारिश रहेगी कि आप कभी सचिवालय में अपने कार्यालय में बैठ कर ऐसी पेंडिंग पड़ी फाइलों का निपटारा प्रमुखता के आधार पर करें ताकि कई रामचंद सुख की सांस ले सकें।
 सुक्खू सर ! आप तो सरकार हो सर्वे सर्वा हो आप जो भी उचित हो उसको कर सकते हो , मेरे ख्याल में मैंने किसी माध्यम से आपसे भी गुजारिश की थी और पिछली सरकार में भी की लेकिन बात आई गई हो गई।
हमारे प्रदेश में एन जी ओ की विभिन्न सेवाओं में जो सहयोग रहा है उनकी जितनी तारीफ की जाए वो कम है तो मेरी आपसे एक हाथ जोड़ कर गुजारिश रहेगी कि कभी आप इन संस्थाओं का इन एन .जी . ओज का एक किसी उचित स्थान पर एक सम्मेलन रखिए और इनको एक प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करें ताकि ये अपने काम को और भी तेजी से अंजाम दे सकें क्योंकि शाबाशी से बड़ा उपहार और कोई बना ही नहीं, मैं इसके लिए आपके कार्यालय को एक पत्र द्वारा भी सूचित करूंगा , जय श्री राम!

REFERAL NEWS…..

*🙏मुख्यमंत्री सुक्खु फ़रिश्ता बन के आये भूख से तड़प रहे रामचंद के अंधकारमय जीवन में*

*👉एक घंटे में पलट दिया किस्मत के मारे रामचंद का भाग्य, ऐसे यशस्वी मुख्यमंत्री को शत शत नमन*

*🇮🇳एक करोड़ पाठकों की ओर* https://www.indiareportertoday.com/sukhvinder-sukhi-helps-needy-ram-chand/

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.