पालमपुर रोटरी आई फाउंडेशन पालमपुर को “हिमोत्कर्ष राष्ट्रीय एकात्मकता श्रेष्ठ नेत्र आयुर्विज्ञान पुरस्कार” से नवाजा जाना जहां हमारे लिए गर्व और गौरव की बात : Dr.Lekh Raj Sharma

0

प्रदेश स्तरीय

KING OF FLEX PRINTING AWARD 

से अलंकृत

Amar Prem Graphics
Amarprem
Amarprem

 

Kota
KOTA ADVT
Kota Classes Palampur
Dh
Dheeraj Sood, Correspondent
Dheeraj Sood Advt

Dr. Lekh Raj Sharma, Khalet, Palampur

Mob..9418593800

पालमपुर रोटरी आई फाउंडेशन पालमपुर को “हिमोत्कर्ष राष्ट्रीय एकात्मकता श्रेष्ठ नेत्र आयुर्विज्ञान पुरस्कार” से नवाजा जाना जहां हमारे लिए गर्व और गौरव की बात है वहीं ये इसके शुरू और आज तक के कुशल नेत्र चिकित्सा विशेषज्ञों , शल्य चिकित्सा विशेषज्ञों, कर्मठ स्टाफ और कुशल निर्देशन की वजह से ही हो पाया है और ये इस हस्पताल के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय डॉ.शिव कुमार जी के सपनो और सोच में एक और मील पत्थर है ।
आशा है ऐसे ही कुशल निर्देशन, विशेषज्ञों की और स्टाफ की सेवाओं से ऐसे और भी कई पुरस्कार इस हस्पताल को मिलते रहेंगे , निदेशक डाक्टर सुधीर सलोहत्रा जी ,मुख्य प्रबंधक राघव शर्मा , डाक्टर अनिल कुमार और मनोज कुंबर जी को बहुत-बहुत बधाई कि इन्हें इस पुरस्कार को प्राप्त करने का अवसर मिला।
इस हस्पताल के कारण हमारे मरंडा बाजार का नाम भी अंतर्देशीय ख्याति प्राप्त है और जैसा कि सर्वविदित है इस हस्पताल को बनाने के लिए रायपुर टी एस्टेट के मालिकों द्वारा करोड़ों की भूमि दान दी है तभी इसका नाम लाला मेला मल रोटरी आई हस्पताल रखा गया है।

*👍रोटरी आई हॉस्पिटल को सम्मान : दी पालमपुर रोटरी आई फाउंडेशन पालमपुर को हिमोत्कर्ष राष्ट्रीय एकात्मकता श्रेष्ठ नेत्र आयुर्विज्ञान पुरस्कार से सम्मान….निदेशक डॉ सुधीर सलोहत्रा, मुख्य प्रबंधक राघव शर्मा, डॉ अनिल कुमार और पूर्व प्रधान रोटरी मनोज कुँवर ने रिसीव किया*

*💥एक करोड़ पाठकों की ओर*
♦️INDIA REPORTER TODAY

रोटरी आई हॉस्पिटल को सम्मान : दी पालमपुर रोटरी आई फाउंडेशन पालमपुर को हिमोत्कर्ष राष्ट्रीय एकात्मकता श्रेष्ठ नेत्र आयुर्विज्ञान पुरस्कार से सम्मान….निदेशक डॉ सुधीर सलोहत्रा मुख्य प्रबंधक राघव शर्मा, डॉ अनिल कुमार और पूर्व प्रधान रोटरी मनोज कुँवर ने रिसीव किया

HIMACHAL OPTICALS

Leave A Reply

Your email address will not be published.