उपायुक्त ने सराह में प्रवासी लोगों को बांटी खाद्य सामग्री
उपायुक्त ने सराह में प्रवासी लोगों को बांटी खाद्य सामग्री
धर्मशाला
उपायुक्त एवं रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष डॉ.निपुण जिंदल ने आज धर्मशाला के समीप सराह में स्थित झुग्गी-झौंपड़ियों में रहने वाले लगभग 100 प्रवासी व्यक्तियों को रेडक्रॉस सोसायटी की तरफ से खाद्य सामग्री वितरित की।
उपायुक्त ने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी निस्वार्थ मानव सेवा एवं परोपकार की भावना की बुनियाद पर खड़ी है और निरंतर जरूरतमंद लोगों की सहायता एवं सेवा में तत्पर है। उन्होंने कहा कि सभी को कठिन परिस्थितियों में अपने साथियों, गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिये रेडक्रॉस गतिविधियों में सक्रिय योगदान देना चाहिए।
डॉ.निपुण जिंदल ने कहा कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी रक्तदान शिविरों, स्वास्थ्य शिविरों व जागरूकता शिविरों का समय-समय पर आयोजन कर गरीब लोगों को निःशुल्क दवाईयां, चिकित्सा सुविधा और विशेष व्यक्तियों को निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रदान कर रही है। इसके अलावा प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति में पीड़ितों को आवश्यक राहत सामग्री व दवाईयां उपलब्ध करवाने में भी सोसायटी हमेशा आगे रही है।
इस दौरान उपायुक्त ने वहां प्रवासियों की समस्याओं को सुना तथा उनका शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने टांेग लेन सोसायटी के पदाधिकारियों द्वारा झुग्गी-झौंपड़ियों में रहने वाले लोगों की सहायता करने के लिए उनकी प्रशंसा की।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार, नायब तहसीलदार धर्मशाला सचिव रेडक्रॉस सोसायटी ओपी शर्मा सहित टोंग लेन सोसायटी के प्रतिनिधि मौजूद थे।