





*प्रबुद्ध पाठकों की लेखनी*
देखिए, क्या कहते हैं डॉ. लेख राज शर्मा जी…Dr Bhardwaj Multispeciality Hospital Arla-Palampur में पूर्व मुख्यमंत्री शान्ता कुमार जी द्वारा डायलिसिस यूनिट के शुभारम्भ के अवसर पर….

हमारे नजदीक यानि कि पालमपुर ही नहीं आसपास के 30-35 किलोमीटर तक मरीजों के लिए अपनी उच्च और आपात स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए भारद्वाज सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के संचालक डाक्टर प्रेम राज भारद्वाज जी वास्तव में ही धन्यवाद व बधाई के पात्र हैं ।
जिन आपातकालीन स्वास्थ्य सहायता के लिए हम मरीज़ को इमरजेंसी में चंडीगढ़ या दूर-पार ले जाने की सोचते थे (क्योंकि ऐसी आपातकालीन सेवा बाकी हॉस्पिटल या किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में उपलब्ध ही नहीं है ) और केवल सोच तक ही सीमित रह जाता था लेकिन ख़ुशी की बात है कि वोही सेवा हमें पालमपुर के ही अरला में 24 घंटे उपलब्ध हो रही हैं जिसके लिए भारद्वाज मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल अरला के संचालक डॉ प्रेम भारद्वाज वास्तव में बधाई के पात्र हैं। ईश्वर उन्हें दीर्घायु दें।

