खुशखबरी…जो ठान लिया वह करके दिखाया, सेवा के स्वर्णिम 16 साल-बेमिसाल, Dental Surgeon Dr. Raghav Verma के चमत्कार ने बदला दिया दुखियों का संसार, दुनिया की सर्वोत्तम दंत प्रत्यारोपण सर्जरी डा. राघव डेंटल इम्प्लांट क्लीनिक धर्मशाला व पठानकोट में उपलब्ध

ULTRA MODERN Equipments देख कर लोग हो रहे आश्चर्यचकित

0
Advt

Know About Dr. Raghav Verma

💐Dr Raghav Verma MDS DICOI Zygomatic & Pterygoid dental Implant surgery specialist –

💐Worldwide renowned for Advance Dental implant Rehabilitation —- NOW IN DHARAMSHALA as Dr Raghav’s Dental Implant clinics – upper Dari , dari – khanyara road , Dharamshala.

😊Treated more than 20,000/- successful dental implant patients in 16 years since 2006.
👌He has trained more than 550 dental surgeons across the globe by conducting LIVE Surgery workshops in dental implantology .

Dr. RAGHAV VERMA

दुनिया की सर्वोत्तम दंत प्रत्यारोपण सर्जरी डा. राघव डेंटल इम्प्लांट क्लीनिक धर्मशाला व पठानकोट में उपलब्ध

DHARAMSHALA

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief
HR MEDIA GROUP

आज दंत चिकित्सा का क्षेत्र इतना अधिक advanced रूप धारण कर चुका है जिसकी कल्पना करना भी हमारे लिए असंभव प्रतीत होता होता है। यह विश्वस्तरीय सुविधाएं Dr. RAGHAV’S DENTAL IMPLANT CLINICS में सहजता से उपलब्ध है।

PATHANKOT CLINIC

एक समय था जब मुंह से दांत चले जाते थे और डाक्टर मरीज को डैंचर यानी निकालने-डालने वाले अस्थायी दांत लगाते थे दंत चिकित्सक क्योंकि और कोई भी विकल्प नहीं था, जिसको मरीज को हर बार खाना करते हुए खाने के बाद निकालकर साफ करना पड़ता था और सोने से पहले पानी में डालकर रखना पड़ता था। लेकिन अत्याधुनिक चिकित्सा पद्धति व ultra modern उपकरणों के आविष्कार से अब इस क्षेत्र में नव क्रांति आई है। यह बात दंत चिकित्सक डा. राघव वर्मा ने India Reporter से सांझी की।

 

पिछले लगभग 14 वर्षों से अपनी अमूल्य सेवाएं दे रहे डॉ. राघव वर्मा ने कहा कि दुनिया की सर्वोत्तम दंत प्रत्यारोपण सर्जरी डा. राघव डैंटल इम्प्लांट क्लीनिक में उपलब्ध है।

पठानकोट एवं ज़िला कांगड़ा के धर्मशाला के समीप दाड़ी में स्थित डा. राघव डेंटल इम्प्लांट क्लीनिक उत्तर भारत का एकमात्र क्लीनिक है, जिसमें यह सुविधा उपलब्ध हैं।

एम. डी. एस. (मैग्जिलोफैरियल पैथोलॉजी) डा. राघव वर्मा इस तकनीक को विदेशी डाक्टरों के साथ भी सांझा करते हैं तथा विभिन्न दंत सम्मेलनों में इस तकनीक का ज्ञान बांटते हैं ताकि देश-विदेश के हर हिस्से में मरीजों को लाभ पहुंच सके।

उन्होंने कहा कि दांत मुंह के लिये बने हैं, पानी के गिलास में डालने के लिए नहीं।

दंत प्रत्यारोपण तकनीक की शुरुआत 50 वर्ष पहले विश्व में हुई में जो उच्च स्तरीय रिसर्च के बाद पिछले 40 वर्षों से विश्वविख्यात है और आज लोग दंत प्रत्यारोपण यानी डैंटल इम्प्लांट्स करवाकर प्राकृतिक दांतों से भी मजबूत दांतों का अनुभव कर रहे हैं।

Doctors from JAPAN visited Dr. Raghav Clinic to learn about Zygomatic Implant…

डॉ राघव ने INDIA REPORTER Today को बताया कि अगर समय पर ही जबड़े की हड्डी में दंत प्रत्यारोपण करवा लिया जाए तो उम्र भर मरीज कृत्रिम दांतों का उपयोग करने में सक्षम रहता है अन्यथा दांत की जगह खाली रहने से जबड़े की हड्डी सिकुड़ना शुरू कर देती है, जिसका परिणाम यह होता है कि वहां दंत प्रत्यारोपण भी सम्भव नहीं हो पाता और मरीज इसके लाभ से वंचित रह जाते हैं।

डा. राघव डैंटल इम्प्लांट क्लीनिक जो देश और विदेश के मरीजों को यह चिकित्सा चार प्रदान करता है, में हाल ही में एक ऐसी सर्जरी करना सम्भव हो गया है जो जबड़े की हड्डी न होने पर भी रोगी को निराश होकर नहीं लौटना पड़ता है। उसका बेहतरीन इलाज किया जाता है।

डा. राघव वर्मा के आगे जानकारी देते हुये कहा कि डा. राघव के क्लीनिक में 20 से ज्यादा जाएगोमैटिक इम्प्लांट के केस सफलता पूर्ण किए जा चुके हैं, जिनमें साधारण रूप से प्राकृतिक प्रत्यारोपण सम्भव नहीं था।

डा. राघव डैंटल इम्प्लांट क्लीनिक स्थित देश का एक ऐसा केन्द्र है, जहां हर प्रकार की डैंटल सर्जरी, इम्प्लांट सर्जरी एवं टेढ़े-मेढ़े दांतों को सीधा करने की प्रक्रिया अत्याधुनिक उपकरणों से कम से कम समय में की जाती है एवं मरीज को एक्स-रे तथा स्कैनिंग के लिए कहीं बाहर भेजने की जरूरत दंत नहीं पड़ती।

नई तकनीक से ट्रीटमैंट पहले से ज्यादा आरामदायक हो चुका है। आज एक से दो दिन में पूरे फिक्स दांत लगवाए जा सकते हैं और यह procedure पूर्णत: दर्द रहित होता है, जिससे मरीज को कम से कम समय में पूर्ण लाभ प्राप्त हो जाता है।

उल्लेखनीय है कि डॉ राघव वर्मा दंत चिकित्सा के क्षेत्र में क्रान्ति लाने में पूरी तरह सफल रहे हैं और दांत के दर्द व अन्य दंत रोगों की पीड़ा से कराह रहे रोगियों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर रहे हैं।

डॉ. राघव अत्यन्त मिलनसार, कर्तव्यनिष्ठ एवं हँसमुख व्यक्तित्व के स्वामी हैं। उनसे मिलते ही लोगों का का आधा दर्द मानो गायब हो जाता है।

वह अपना कार्य अत्यंत कर्तव्यनिष्ठ हो कर करते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि जब वह सर्जरी करते हैं तो दर्द रोगी को दर्द बिल्कुल भी नहीं होता।

डर. राघव वास्तव में, विशेषकर हिमाचल के लिए एक ASSET यानि धरोहर हैं।

ईश्वर उन्हें उत्तम स्वास्थ्य, उन्नति एवं दीर्घायु प्रदान करें।

Emergency Contact No. :

98885 75426

Leave A Reply

Your email address will not be published.