डॉ. राजन सुशान्त ने पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा हिमाचल प्रदेश की एनपीएस के विरोध में जारी भूख हड़ताल का किया समर्थन
पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा हिमाचल प्रदेश की एनपीएस के विरोध जारी भूख हड़ताल का पूर्व सांसद व विधायक डॉक्टर राजन सुशांत ने समर्थन किया
उन्होंने भूख हड़ताल पर बैठे मोर्चा के पदाधिकारियो का हौसला बढ़ाया ।उन्होंने कहा कि भूख हड़ताल पर बैठने के लिए जज्बे की जरूरत होती है जो कि प्रवीण शर्मा में दिखती है ।
कहा कि पेंशन कर्मियों को मिलनी चाहिए क्योंकि एनपीएस के तहत मिल रही पेंशन में गुजारा नही होता । बुढ़ापे में जीवन यापन के लिए पेंशन जरूरी है और इसे सरकार जल्द लागू करे ।
डॉ. राजन सुशांत ने कहा कि हम विधायक व सांसद की पेंशन लेना बंद कर चुके है क्योंकि एनपीएस कर्मियों को भी पेंशन नही मिल रही ।
इस भूख हड़ताल का हम समर्थन करते है क्योंकि उन्होंने कहा कि एक स्कूल प्रवक्ता के पद से रिटायर शिक्षक 2000 की पेंशन ले रहा है और मेलों में चाय पकौड़े बेच कर गुजारा कर रहा है । जो कि रिटायर कर्मी के साथ बहुत बड़ा न्याय कर रही है सरकार ।
आज तीसरे दिन की भूख हड़ताल में मजदूर संघ राज्य महामंत्री सीता राम सैनी व कुमारी वंदना प्रदेश जर्नल सेक्रेटरी हिमाचल कांग्रेस ने भी भूख हड़ताल पर बैठे मोर्चा पदाधिकारियों का मनोबल बढ़ाया