जिला कांगड़ा में होगा सब नेशनल टीवी फ्री सर्वे, टीवी के रोगियों की दर मे कमी का किया जाएगा आंकलन*

0

*जिला कांगड़ा में होगा सब नेशनल टीवी फ्री सर्वे,

टीवी के रोगियों की दर मे कमी का किया जाएगा आंकलन*

राष्ट्रीय क्षय रोग कार्यक्रम के तहत नेशनल टीवी फ्री सर्टिफिकेशन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 17.2.2022 जोनल हॉस्पिटल धर्मशाला के सभागार कक्ष में जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया।


इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गुरदर्शन गुप्ता ने की। सीएमओ कांगड़ा ने बताया कि सब नेशनल टीवी फ्री सर्वे का आयोजन दिनांक 21.2.2022 से जिला कांगड़ा में भारत सरकार द्वारा चयनित कुछ गांवों व शहरों में होगा।


उन्होंने बताया की इस सर्वे का मूल उद्देश्य टीवी के रोगियों की कमी की दर का आकलन करना है।
इस कार्यशाला में डाॅक्टर शैलजा, नेशनल ट्यूबरक्लोसिस एलिमिनेशन प्रोग्राम HP स्टेट डब्ल्यूएचओ कंसलटेंट, डॉक्टर राजेश सूद जिला क्षय रोग अधिकारी कांगड़ा, डॉक्टर आदित्य सूद इंडियन असोशिएशन प्रिवेंटिव सोशल मेडिसिन से मेडिकल कॉलेज प्रतिनिधि, कम्युनिटी वॉलिंटियर और आशा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राजेश सूद ने बताया की वर्ष 2015 के बाद टीवी के रोगियों में कितनी कमी आई है इसके लिए भारत सरकार द्वारा यह सर्वे जिला कांगड़ा के अंदर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने टीवी अनमूलन का लक्ष्य 2025 रखा हुआ है उसी कड़ी में इस तरह का सर्वे हिमाचल प्रदेश के हर एक जिले में करवाया जा रहा है ताकि टीबी रोग मे आई कमी की दर को जाँचा जा सके।

यह सर्वे जिला कांगड़ा मे भारत सरकार द्वारा कुछ चयनित गांवों व शहरों में होगा। इस सर्वे के लिए जिला में 15 टीमों का गठन किया गया है।

इन द्वारा अपने क्षेत्र में घर घर जाकर संभावित टीवी के लक्षणों वाले व्यक्तियों की पहचान की जाएगी तथा उनका बलगम जांच के लिए लैब में भेजेगी।

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जिला कांगड़ा में 41 स्वास्थ्य केंद्रों पर बलगम की जांच मुफ्त में की जाती है वह जिला कांगड़ा के अंदर बिगड़ी हुई TB की जांच के लिए 16 अत्याधुनिक मशीनें जिला में अलग-अलग जगहों पर उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक टीम अपने क्षेत्र में कम से कम दो टीवी के मरीजों की पहचान करेगी व संभावित टीवी के मरीजों के बलगम के नमूनों को नॉट साइट में भेजेगी।

डॉ आदित्य ने सभी प्रतिभागियों से सर्वे के उद्देश्य के बारे में विस्तृत में चर्चा की और सर्वे टीम के सदस्यों के प्रश्नों का मौके पर समाधान किया।

डब्ल् एचओ कंसलटेंट डॉक्टर शैलजा कंवर ने सभी प्रतिभागियों को सर्वे के क्रियाबहन बारे में विस्तृत से जानकारी दी। उन्होंने बलगम इकट्ठा करने के बारे वह अन्य की गाइडलाइन विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि सर्वे टीम जिस भी घर की विजिट करेगी उसका ब्यौरा भारत सरकार द्वारा बनाई गई मोबाइल एप पर टीम के सदस्य उसी समय अपडेट करना होगा।

उन्होंने सभी प्रतिभागियों को मोबाइल एप के क्रियावहन बारे में विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया।

इस मौके पर सभी सर्वे टीम के सदस्यों को सर्वे किट दी गई।

सीएमओ कांगड़ा डॉक्टर गुरदर्शन गुप्ता ने जिला कांगड़ा के लोगों से अपील की कि वह इन टीमों के सहयोग के लिए आगे आए ताकि सर्वे का कार्य पूरा किया जा सके व जिला कांगड़ा के अंदर टीवी के रोगियों की कमी की दर के बारे में सही आंकलन किया जा सके । उल्लखनीय है कि गत वर्ष जिला कांगड़ा को टी बी उन्मूलन मैं बेहतरीन कार्य के लिए भारत सरकार द्वारा कांस्य पदक दिया गया था।

इस अवसर पर ड्रग रेजिस्टेंट टीबी कोऑर्डिनेटर विशाल शर्मा, डिस्टिक प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर संजीव, लैब सुपरवाइजर विनोद , डाटा ऑपरेटर पिंकी, जिला अकाउंटेंट सुशील, टीवी
एचबी सुबेश इत्यादि उपस्थित रहे।

🙏

Leave A Reply

Your email address will not be published.