सीएमओ डॉक्टर राजेश गुलेरी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित

व्यस्क बीसीजी टीकाकरण मैं सर्वश्रेष्ठ में सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए फतेहपुर खंड चिकित्सा अधिकारी को किया सम्मानित

0

धर्मशाला

Rajesh Suryavanshi, Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, CHAIRMAN : Mission Again st CURRUPTION, H.P., Mob : 9418130904, 898853960)

जोनल अस्पताल के कांफ्रेंस हॉल में काँगड़ा के स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गुलेरी जी की अध्यक्षता में हुई l

इसमें सिविल हॉस्पिटल नूरपुर के सीनियर मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ नीरजा गुप्ता, सिविल हॉस्पिटल पालमपुर के मेडिकल सुप्रीडेंट डॉ मीनाक्षी गुप्ता, जोनल हॉस्पिटल धर्मशाला के सीनियर मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ सुनील भट्ट, डॉ आर के सूद जिला स्वास्थ्य अधिकारी, ब्लॉक के खंड चिकित्सा अधिकारी, सीनियर मेडिकल ऑफिसर, जिला कार्यक्रम अधिकारी वित्त नियंत्रक अधिकारी सीएमओ ऑफिस और अन्य अधिकारी मौजूद रहे l

खंड चिकित्सा अधिकारी फतेहपुर डॉ. फोतेदार को किया सम्मानित

बैठक में खंड चिकित्सा अधिकारी फतेहपुर डॉ सतीश फोतेदार को वयस्क बीसीजी टीकाकरण की सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया।उल्लेखनीय है कि जिला में 40 हज़ार लोगों जा बीसीजी टीकाकरण अब तक किया जा चुका है जिसमें से एक चौथाई फतेहपुर खंड में किया गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इस योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी खण्डों में अधिक टीकाकरण कैंप लगाए जाएंगे।

उन्होंने यह जानकारी दी कि अब तक 1204 कैंप लगाए जा चुके हैं जिसमें फतेहपुर, ज्वालामुखी, नगरोटा बगवां व गोपालपुर अग्रणी रहे हैं।

 

मासिक समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी ब्लॉक के स्वास्थ्य कार्यक्रमों का अवलोकन किया तथा चिकित्सा अधिकारियों को आदेश दिए कि आम लोगों के साथ नरम व्यवहार रखें l

अपने कार्यक्षेत्र में इंस्पेक्शन रजिस्टर लगाने को कहा तथा क्षेत्र का निरिक्षण करने के निर्देश दिए निरीक्षण के दौरान आने वाली समस्याओं का भी निदान किया जाए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर चलने वाले स्वास्थ्य कार्यक्रम को जमीन स्तर पर उतारना बहुत जरूरी है l

उन्होंने स्वास्थ्य प्रोग्राम जैसे व्यस्क बीसीजी टीकाकरण एच एम आई ऐस, आर. सी, एच आई. डी. ऐस. पी, नेशनल वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम, टीवी, लेपरोसी, आर. बी. ऐस. के आदि कार्यक्रमों को बेहतर बनाने के निर्देश दिए एवं सभी चिकित्सा अधिकारियों को अनुशासन एवं समय का पालन करने को कहा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी ब्लॉक के खंड चिकित्सा अधिकारी के कार्यों का अवलोकन बारी-बारी से किया तथा हर एक पहलू को सावधानीपूर्वक देखा और उसमें जो कमियां पाई गई, उसका समाधान भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया गया।

कांगड़ा जिला के हर क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की ओर से विकास में कोई कमी नहीं पाई जानी चाहिए बारे में के निर्देश दिए गए l

Leave A Reply

Your email address will not be published.