डॉ. राजेश सूद ने हिमाचल प्रदेश के सम्मान को लगाए चार चांद, पालमपुर के सच्चे सुपूत, कांस्य पदक और प्रमाण पत्र से सम्मानित

देश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने किया सम्मानित, इंडिया रिपोर्टर टुडे से बातचीत में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दी डॉ. राजेश सूद को बधाई

0

डॉ. राजेश सूद ने हिमाचल प्रदेश को लगाए चार चांद,

इरादे नेक हों तो सपने साकार होते हैं
अगर सच्ची लग्न हो तो रास्ते आसां होते हैं

पालमपुर के सच्चे सुपूत होने का मिला गौरव

देश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने किया राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित

इंडिया रिपोर्टर टुडे से बातचीत में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दी डॉ. राजेश सूद को बधाई

Dr Rajesh Sood honoured

INDIA REPORTER TODAY
NEWS DELHI : RAJESH SURYAVANSHI

जिला कांगड़ा को टीवी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत बेहतर कार्य करने पर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। गत दिवस दिल्ली में अम्बेडकर अन्तराष्ट्रीय सेन्टर में विश्व टीवी दिवस पर आयोजित राष्ट्रीय स्तर की कन्वेंशन में जिला क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजेश सूद को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने उन्हें टीवी फ्री कांस्य पदक और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया I

जैसे ही उनके सम्मानित होने की ख़बर जंगल की आग की तरह फैली, उनके शुभचिन्तकों ने उन्हें व उनके प्रियजनों को बधाई देने का तांता लगा दिया तथा हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए दुआएं की झड़ी लगा दी।
उल्लेखनीय है कि डॉ. राजेश सूद को अपने कर्तव्य के प्रति पूर्णतया समर्पित मामना जाता है। वह जिस काम को करने की ठान लेते हैं उसे कर के ही दम लेते हैं चाहे रास्ते में कितनी ही विपदाएं क्यों न आएं।
डॉ. राजेश एक मिलनसार, कर्तव्यनिष्ठ, हंसमुख व्यक्तित्व के स्वामी होने के साथ-साथ एक अच्छे इन्सान भी हैं। अपने स्टाफ़ से निरन्तर सामंजस्य बना कर अपने कर्तव्य को गति देने की कला से वह भलीभांति परिचित हैं। यही वजह है कि चाहे समाज हो या विभाग डॉ. राजेश सभी के दिलों को छू लेते हैं।

डॉ. राजेश सूद ने इससे पूर्व भी अपनी काबिलियत के बल पर अनेक सम्मान प्राप्त किए हैं जो उनकी कमाल की कार्यपद्धति को दर्शाता है।

खुशी के इस अवसर पर इंडिया रिपोर्टर टुडे से बातचीत में प्रदेश के गतिशील मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दी भी डॉ. राजेश सूद को बधाई दी है तथा उनके उन्नत व खुशहाल भविष्य की कामना की है।

डॉ. राजेश सूद की एक मुख्य खासियत व अनुकरणीय बात यह है कि उनके शब्दकोष में असम्भव नाम की कोई चीज़ नहीं है। जब भी उन्हें कोई कार्य सौंपा जाता है वह न कभी नहीं करते बल्कि उसे करने की कोई न कोई युक्ति अवश्य निकाल लेते हैं। उनके इसी व्यक्तित्व की वजह से वह समाज में हर किसी की आंखों के तारे बने रहते हैं। ईश्वर उन्हें दीर्घायु व बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करें तथा उन्नति के नित नये आयाम उनके जीवन का ज़रूरी हिस्सा बनें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.