1 अगस्त से घर-घर जाकर टी.बी. एक्टिव केस फाइंडिंग स्क्रीनिंग अभियान

टी.बी. आरोग्य साथी एप डाऊनलोड करने का आह्वान

0

1 अगस्त से घर-घर जाकर टी.बी. एक्टिव केस फाइंडिंग स्क्रीनिंग अभियान

टी.बी. आरोग्य साथी एप डाऊनलोड करने का आह्वान

RAJESH SURYAVANSHI

आईसीडीएस विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका

टी.बी. एक्टिव केस फाइंडिंग डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेशन कमेटी की मीटिंग का आयोजन धर्मशाला में अतिरिक्त जिलाधीश जिलाधीश राहुल कुमार की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जिला कांगड़ा में अगामी आयोजित होने वाले एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान जो कि 1 से 31 अगस्त तक पूरे प्रदेश में एक साथ आयोजित किया जाएगा, के क्रियान्वयन के बारे में मुख्य रूप से चर्चा की गई।


इस अभियान के बारे में जानकारी देते हुए डॉक्टर गुरदर्शन गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा ने बताया कि यह कार्यक्रम अपने आप में विशेष कार्यक्रम है जोकि लोक सेवा भाव से टी.बी. रोग के बारे में स्वास्थ्य विभाग व आशा वर्कर के द्वारा 1 अगस्त से 31 अगस्त तक घर घर जाकर एक्टिव केस फाइंडिंग स्क्रीनिंग द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा की इस अभियान कांगड़ा जिला में सभी लोगों की टीबी के रोग के लिए स्क्रीनिंग की जाएगी और टीबी के लक्षण पाए जाने पर लोगों के टेस्ट करवाए जाएंगे।


उन्होंने कहा इस के साथ हाई रिस्क ग्रुप/पापुलेशन की मुख्य रूप से इस अभियान में टीबी के लिए स्क्रीनिंग की जाएगी।
यह अभियान स्वास्थ्य विभाग तथा आयुर्वेद, आईसीडीएस विभाग और पंचायती राज द्वारा एक टीम के रूप में जाकर सभी घरों तथा गांव व शहरों में रहने वाले मजदूर व झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को भी कवर किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राजेश सूद ने सभी अधिकारियों को एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान के बारे में सरकार द्वारा दी गई दिशानिर्देशों व क्रियान्वयन कैसे किया जाएगा, के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि टीम द्वारा सभी लोगों के स्वास्थ्य से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे व इसमें लक्षणों के आधार पर होने वाले संक्रमण का शीघ्र पता लगाकर उनका इलाज शुरू किया जाएगा।
उन्होंने इसके साथ कहा कि सरकार ने आम जनमानस वह टीबी की रोगियों के लिए टी.बी. आरोग्य साथी एप लॉन्च की है जिसमें आसानी से कोई भी जन टीबी के रोग के बारे में जानकारी ले सकता है और टीबी के रोग के लिए अपनी सेल्फ एसेसमेंट कर सकता है। जिला क्षय रोग अधिकारी ने समस्त पार्टिसिपेंट्स से अनुरोध किया कि वह समाज में इस ऐप के बारे में जागरूकता फैलाएं और लोगों को इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करें।
अंत में अतिरिक्त जिलाधीश श्री राहुल कुमार ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारियों को एकजुट होकर पूरी लगन से कामयाब करने के निर्देश दिए तथा इसके लिए सभी स्वास्थ्य टीमों को ट्रेनिंग, जरूरी सामग्री जिला में शीघ्र पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त अधिकारियों से अपील की की जनता में आरोग्य साथी एप के बारे में जागरूकता फैलाएं ताकि आम जनमानस को इस ऐप का लाभ मिल सके
इस बैठक में मुख्यता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गुरुदर्शन गुप्ता , जिला पंचायत अधिकारी श्री अश्वनी कुमार, जिला आईसीडीएस अधिकारी श्री रणजीत सिंह, जिला आयुर्वेदिक ऑफिसर, जिला हेल्थ ऑफिसर कांगड़ा डॉक्टर विक्रम कटोच, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राजेश सूद, प्रिंसिपल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिहुंड श्री निखिल, श्रीमती प्रीत किरण, मनोज, विशाल ऋषि, संजीव, सुदेश, राजेश आदि कर्मचारी एवं अधिकारी मौजूद रहे व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.