ज़िला कांगड़ा के युवा जगा रहे स्वास्थ्य जागरूकता की अलख : Dr. Rajesh Sood, DPO, Kangra

संक्रामक रोग TB से मुकाबला करने के लिए आ रहे आगे : डॉ. राजेश सूद

0

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief
HR MEDIA GROUP

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरुदर्शन गुप्ता की अध्यक्षता में जिला कांगड़ा के विभिन्न कॉलेजों रेड रिबन कलबों के नोडल ऑफिसर के लिए ट्रेनिंग का आयोजन क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला के सभागार में आयोजित की गई I

ट्रेनिंग में जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजेश सूद ने बताया कि टीवी रोग एक संक्रामक रोग है जो कि बैक्टीरिया के द्वारा फैलता है I

जब कोई टीबी से संक्रामक व्यक्ति खांसता या छींकता है तो यह बैक्टीरिया हवा के माध्यम से दूसरे स्वस्थ व्यक्ति में चला जाता है और बीमारी उत्पन्न कर देता है I

उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को 2 सप्ताह से ज्यादा खांसी, बुखार, थूक में खून आना, और वजन में कमी हो तो उसे शीघ्र ही निकटतम के स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपनी जांच करवानी चाहिए और यदि व्यक्ति पॉजिटिव आता है तो उसे दवाई शुरू कर दी जाती है I दवाई शुरू होने से व्यक्ति फिर आगे दूसरे व्यक्ति को संक्रमण नहीं फैला सकता हैI

उन्होंने बताया कि फेफड़ों की टीबी के अतिरिक्त अन्य शरीर के अंगों में भी टीबी हो सकती है जिसकी जांच सी बी नेट के द्वारा की जा सकती है जो कि धर्मशाला के क्षेत्रीय अस्पताल में उपलब्ध है I

उन्होंने बताया कि विभाग ने टीबी मुक्त हिमाचल ऐप चलाई है जिसमें हर तरह की जानकारी उपलब्ध है, प्रतिभागियों को यह ऐप डाउनलोड करने को कहा I

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गुरदर्शन गुप्ता ने प्रतिभागियों को संधारणीय विकास लक्ष्य के अंतर्गत NACO ने सन 2030 तक टीबी और एचआईवी को खत्म करने की बात कही है, के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमारे यूथ(15 से 25वर्ष ) एचआईवी और एड्स को लेकर ज्यादा संवेदनशील हैं, जिन में हर तरह के जोखिम उठाने की आदत होती है और आजकल तो इंटरनेट के दुरुपयोग से युवाओं की चुनौतियां और बढ़ गई है I

युवाओं को खुद के महत्व को समझने के साथ-साथ उन्हें कैसे अच्छे और बुरे में अंतर करना है के बारे में तथा युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया I

उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वस्थ जीवन के लिए नैतिक रूप से उत्तरदाई बनाना है ताकि समाज से हम एचआईवी और एड्स रोग को मिटा सके I

उन्होंने आगामी न्यू इंडिया @75 अभियान के बारे में भी चर्चा की I

इस मौके पर गुंजन संस्था से आए श्री विजय कुमार ने नोडल अधिकारीयों को युवावस्था की चुनौतियों से निपटने के लिए जीवन कौशल के गुर सिखाये और नोडल अधिकारियों ने भी युवाओं की समस्यायों पर चर्चा की I

इस ट्रेनिंग में वजीर राम सिंह राजकीय कॉलेज देहरी, जवाली, ढलियारा, राजपुर, धर्मशाला तकी पुर, बरोह, मटौर, शाहपुर, नगरोटा सूरियां, देहरा, ज्वाला जी, नौरा, मझीण, हरीपुर गुलेर, बैजनाथ, नेताजी सुभाष कॉलेज ऑफ नर्सिंग, आरसी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनोट, GDCN नर्सिंग कॉलेज, राजकीय आईटीआई पालमपुर, राजकीय पॉलिटेक्निक तलवार, द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज ऑफ एजुकेशन रैत, शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन कांगड़ा, AIM आई टी आई ठाकुरद्वारा, राजकीय आईटीआई ज्वाली, SCVB पालमपुर, राजकीय फार्मेसी कॉलेज नगरोटा बगवां, तथा राजकीय आईटीआई दाड़ी के नोडल अधिकारियों ने भाग लिया I

Leave A Reply

Your email address will not be published.