डॉ राजेश सूद ने अपील की, कि जीरो बैलेंस जन धन खाता खोलने में एच् आई वी / एड्स व क्षय रोग के लाभार्थियों की मदद करें

0

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief
HR MEDIA GROUP

Block Development Officer धर्मशाला के सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमे सभी सरकारी और गैर सरकारी बेंको के प्रमुख व अधिकारिओं ने भाग लिया l

 

जिला एड्स कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजेश सूद ने एच् आई वी / एड्स, क्षय रोग व कोरोना वायरस के बारे में विस्तृत जानकारी दी और कहा की एच् आई वी / एड्स, क्षय रोग व कोरोना महामारी हमारे लिए चुनौती हैl

सभी से आह्वान किया कि कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करें l एच् आई वी तथा टी वी के रोगिओं से भेदभाव न करें l साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी को अपना एच् आई वी का स्टेटस पता होना चाहिए, एच् आई वी के बारे में हम सब खुल कर बात करें और एच् आई वी और क्षय रोग के बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलायें I

उन्होंने बताया कि 95 प्रतिशत जनसँख्या को अपना एच् आई वी स्टेटस का पता होना चाहिए, 95 प्रतिशत एच् आई वी से ग्रसित लोग ए आर टी (दवाईयां ) प्राप्त करें, तथा 95 प्रतिशत वायरल लोड कम करना हमारा लक्ष्य है I

कार्यशाला के अंत में उन्होंने सभी से आह्वान किया कि किसी भी आपदा से लड़ने के लिये स्वास्थ्य विभाग ही पर्याप्त नही है उसके लिए जनता का सहयोग भी जरूरी है I

इस कार्यशाला में चीफ लीड बैंक प्रबंधक श्री कुलदीप कुमार कौशल पंजाब नेशनल बैंक धर्मशाला, निदेशक पंजाब नेशनल बैंक R-SETI श्री मोहिंदर शर्मा तथा मुख्य प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक श्री सुब्रतो मंडल ने इस कार्यक्रम में विशेष रूप से भाग लिया तथा जिन से जिला एड्स कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजेश सूद ने अपील की, कि जीरो बैलेंस जन धन खाता खोलने में एच् आई वी / एड्स व क्षय रोग के लाभार्थियों की मदद करें l

अंत में क्षय रोग अभियान “टी बी हारेगा देश जीतेगा” के अंतर्गत सभी ने शपथ ली l

Leave A Reply

Your email address will not be published.