डॉ. राजेश सूद-डायरेक्टर बोले…तकनीकी रूप से सशस्क्त होने से सुधरेगी किसानों की आर्थिक स्थिति, इनपुट डीलर डिप्लोमा कोर्स सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम संपन्न
इनपुट डीलर डिप्लोमा कोर्स सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम संपन्न
राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान हैदराबाद के सहयोग से राज्य कृषि प्रबंधन एवं विस्तार प्रशिक्षण संस्थान (समिति) मशोबरा शिमला के माध्यम से कृषि प्रौद्योगिकी प्रबन्ध अभिकरण आतमा कांगड़ा द्वारा आयोजित किए गए वर्ष 2019-20 के 40 इनपुट डीलरो का एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स आयोजित किया गया था जिसमें सभी 40 सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्रों का वितरण समिति निदेशक डा० राजेश सूद द्वारा किया गया ।
इस कार्यकर्म के मुख्य अतिथि डॉक्टर राजेश सूद ने संबोधित करते हुए बताया कि इस कार्यक्रम से आप सभी तकनीकी रूप से पहले से ज्यादा सशक्त हो गए हैं जिसका लाभ आने वाले समय में किसानों को उनकी आर्थिक स्थिति सुधारने में मिलेगा, साथ ही आग्रह किया कि वे किसानों को अच्छी गुणवत्ता वाली कृषि सामग्री उपलब्ध करवाएं।
डॉ शशि पाल अत्री परियोजना निदेशक आत्मा कांगड़ा ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र मिलने पर बधाई दी व किसानों को सब्जिया, दालों तथा विलुप्त हो रही फसलों को उगाने का सुझाव दिया।
इस पूरे कोर्स में श्री नेक राज प्रथम, अमरीश अवस्थी द्वितीय एवम मनीष सूद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कुछ प्रतिभागियों ने अपने सुझाव भी साझा किए तथा मुख्य अतिथि के साथ इनपुट डीलरो को आ रही समस्याओं से अवगत करवाया ।
इस कार्यकर्म में डाo दिनेश राणा, उप परियोजना निदेशक आत्मा , प्रशिक्षक डॉ बिहारी लाल कपूर एवम आत्मा कार्यालय का स्टाफ मौजूद रहा ।