धर्मशाला में जिला स्तरीय नि:क्षय दिवस का आयोजन* 100 दिवसीय अभियान के दौरान नि:क्षय मित्र योजना को सुदृढ़ बनाने पर दिया गया ज़ोर
*धर्मशाला में जिला स्तरीय नि:क्षय दिवस का आयोजन*
100 दिवसीय अभियान के दौरान नि:क्षय मित्र योजना को सुदृढ़ बनाने पर दिया गया जोर
धर्मशाला में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला कांगड़ा में नि:क्षय दिवस अभियान की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन की मुख्य चिकित्सा अधिकारी मीटिंग हाल में किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजेश सूद द्वारा की गयी ।
बैठक का संचालन करते हुए जिला स्वास्थ्य व क्षय रोग उन्मूलन अधिकारी जिला कांगडा डॉ राजेश सूद ने कार्यक्रम के अंर्तगत चल रही गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी ।
इस दौरान एस एम ओ, जिला के खण्ड चिकित्सा अधिकारी, खण्ड फारमेसी ऑफिसर, जिला आयुष अधिकारी व जिला क्षय केंद्र धर्मशाला के कर्मचारियों ने भाग लिया।
इस समीक्षा बैठक में शिल्पी पाण्डेय, पीएमटीबीएमबीए कंसल्टेंट, हिमाचल प्रदेश ने भी टीबी मुक्त अभियान को सफल बनाने के लिए सभी के सहयोग को सराहा। शिल्पी पाण्डेय ने जिले में नि:क्षय किटों के बेहतर वितरण के प्रयासों की सराहना भी की।
जानकारी देते हुए डॉ राजेश सूद ने बताया नि:क्षय पोषण योजना के लिए 1429 रोगियों ने सहमति जताई जिनमे 1295 को निक्षय मित्रों ने पोषण सहायता दी।
डॉ सूद ने कहा कि जिला में और अधिक निक्षय मित्रों की आवश्यकता है जिसके लिए डॉ सूद ने लोगों में जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए ताकि और नि:क्षय मित्र इस अभियान से जुड सकें।
इस बैठक में लायन्स क्लब धर्मशाला अध्यक्ष रामपाल चोपड़ा सदस्यों सहित उपस्थित रहे।
डॉ राजेश सूद ने बताया कि धर्मशाला लायंस क्लब द्वारा प्रथम चरण में सात पोषण किटें वितरित की। डॉ सूद ने बताया कि 6 जनवरी से निरंकारी मिशन संस्था 100 निक्षय किटें उपलब्ध कराने जा रही है।
बैठक में हैल्थ ब्लाक त्यारा दिसम्बर महीने में 160 पोषण किट वितरित करके बेहतर कार्य करने के लिए बीएमओ त्यारा डॉ एच पी सिंह व टीबी स्टाफ सदस्यों को सम्मानित किया।
डॉ सूद ने बताया कि आगामी माह से बिगड़ी टीबी के मरीजों के परिवारजनों को भी निक्षय मित्रों द्वारा पोषण किट का वितरण आरम्भ किया जायेगा।
डॉ सूद ने बताया 100 दिवसीय अभियान में 2.6 लाख जोखिमपूर्ण आबादी चिन्हित की गई है जिसमें अब तक 54790 लोगों की आशा कार्यकर्ता द्वारा स्क्रीनिंग की गई है तथा सभी की CyTB तथा एक्सरे द्वारा जांच की जाएगी। डॉ राजेश सूद ने बताया कि जिला कांगड़ा में दिसंबर माह में 24 नि:क्षय शिविर आयोजित किये गए हैं व आगामी दिनों में तीन औऱ शिविर आयोजित किये जाएंगे। डॉ सूद ने जनवरी माह में आयोजित किये जाने वाले नि:क्षय शिविरों के लिए कार्य योजना तैयार करने के खंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए। डॉ सूद ने बैठक में भारत सरकार टीम द्वारा सौ दिवसीय अभियान के फीडबैक बारे चर्चा की । डॉ सूद ने बैठक के दौरान 100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान को जनांदोलन बनाने के लिए इससे सम्बंधित सभी गतिविधियों को सोशल मीडिया पर शेयर करने लिए निर्देश दिए। डॉ सूद ने बताया कि नि:क्षय पोषण सहायता अब 1000 रुपये मासिक दिए जा रहे हैं। डॉ सूद ने बताया कि हैल्थ ब्लाक डाडासीबा के एच डब्ल्यू सी लग बलियाना में टीबी मुक्त अभियान के अंतर्गत 199 एक्सरे किये गए जो कि एक रिकॉर्ड है। डॉ सूद ने नि:क्षय शिविर आयोजन करने के निर्देश दिये तथा उनमें चुने हुए जनप्रतिनिधियों को भी शामिल करने की बात कही। डॉ सूद ने बताया कि जोखिमपूर्ण आबादी के 2.6 लाख लोगों की निक्षय आई डी सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए।