डॉ. राजेश सूद (Optometrist) को मातृ शोक

0
VIJAY SOOD
SENIOR CORRESPONDENT

Dr राजेश सूद (Optometrist)को लगा मातृ शोक

पालमपुर उपमंडल के भवारना निवासी Dr राजेश सूद की माता श्रीमति कृष्णा देवी सूद का 92 साल की उमर में देहांत हो गया। कल शनिवार को शाम लगभग 8.30 बजे उन्होंने जिंदगी की अंतिम सांस ली और अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण कर स्वर्गलोक की और प्रस्थान कर गई। श्रीमति कृष्णा देवी सूद बहुत नेक दिल और मृद्धुभासी महिला थी। पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चली हुई थी। कृष्णा देवी अपने पीछे एक सुख संपत परिवार को छोड़ कर गई है। इनका बड़ा बेटा साइंटिस्ट पद से , उस से छोटे बाला बेटा इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से और सबसे छोटा बेटा Dr राजेश सूद हिमाचल सरकार के स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत हुए हैं। तीनों बेटे उच्च पद से रिटायर्ड हुए हैं। इंडिया रिपोर्टर टुडे की तरफ से दिवंगत आत्मा को विनम्र श्रद्धांजलि।

Leave A Reply