DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALAMPUR TOUCHING SKYDr. Sushma Sood, Lead GynaecologistDr. Sushma women care hospitalDr. Jaidesh RanaDr. Prem Raj BhardwajBMH ARLABMHRajesh Suryavanshi, Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, CHAIRMAN : Mission Again st CURRUPTION, H.P., Mob : 9418130904, 898853960)
यह है प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष डा राजीव विन्दल जी की सबसे बड़ी खूबी एवं खासियत किस तरह चूक की भरपाई करते हैं।
हुआ यूं कि धर्मशाला कचहरी अड्डे में आयोजित कांगड़ा- चम्वा संसदीय के प्रत्याशी डा राजीव भारद्वाज के नामांकन समारोह में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा राजीव विन्दल जी से मंच पर पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार व कांगड़ा से पूर्व मन्त्री स्वर्गीय चौधरी विधा सागर के बेटे वीरेन्द्र चौधरी का नाम लेना छूट गया था ।
जैसे ही समारोह खत्म हुआ विन्दल साहब ने सभा स्थल से उतरकर इन दोनों नेताओं के कंधे पर हाथ रखकर फोटोग्राफर से कहा लो भाई मेरे इन दोनों छोटे भाईयों के साथ मेरी फोटो लो ।