Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
डाक्टर शिव कुमार को श्रदांजलि दी । हज़ारों लोग हुए उपस्थित।
पालमपुर संजीव बाघला 9 दिसंवर
डॉक्टर शिव कुमार जी को श्रदांजली देने हेतु वीरवार को ऑर्किड रिसोर्ट में कार्यक्रम रखा गया था जहाँ देश के कई हिस्सों से रोटरी ओर सनातन धर्म सभा के प्रतिनिधि पधारे थे। एक हजार की संख्या मे पहुंचे लोगों ने डॉक्टर शिव को श्रदांजली अर्पित की। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल , पंजाब के पूर्व मंत्री उपेंद्र सिंह, सनातन धर्म महावीर दल अध्यक्ष स्वरूप बिहारी शरन, सचिव सनातन धर्म एजुकेशन बोर्ड गुरदीप शर्मा, महामंत्री एस डी सभा नंद किशोर, रोटरी अस्पताल के निदेशक डॉ सुधीर सलोत्रा, पूर्व रोटरी जिला गवर्नर सुनील नागपाल, पूर्व रोटरी क्लब अध्यक्ष आदर्श कुमार ने श्रदांजलि हेतु अपने विचार रखे।
बता दें डॉ शिवकुमार जी हमारे मध्य से 29 नवंबर को अनंत यात्रा पर चले गए थे उस समय हर घर में यह माहौल था कि कोई उनका अपने घर का व्यक्ति बिछड़ गया हो। दिवंगत डॉक्टर शिव कुमार जी के कार्य
रोटरी के माध्यम से उनके कृतित्व का जीता जागता प्रमाण है जिसमे रोटरी क्लब पालमपुर की स्थापना 1978 में, रोटरी भवन व ट्रस्ट की स्थापना 1981 में, रोटरी फाउंडेशन 1981 में मेला मल सूद रोटरी आई हॉस्पिटल मोरिंडा 1985 में, उसके साथ ऊना, परागपुर व बीड में सेटेलाइट आई हॉस्पिटल, रोटरी हेल्पज फौंडेशन की स्थापना 1991 में, वृद्धों के लिए अपना घर 1994 में, बाल आश्रम की स्थापना 1995 में, रोटरी बसेरा 2002 में, रोटरी दिव्यांग बच्चों का स्कूल 2003 में, रोटरी नारी उत्थान केंद्र 2004 में, रोटरी आईटीआई महिलाओं के लिए 2007 में, रोटरी फिजियोथैरेपी सेंटर 2004 में, और रोटरी वुमन एंड चाइल्ड केयर हॉस्पिटल 2018 में हुई जहां लाखों लोग लाभान्वित हो रहें हैं।
शांता कुमार ने कहा कि रोटरी समझता है कि समाज सेवा की अग्रिम पंक्ति में मूल्य निष्ठ समाज सेवा करने वाले एक युग दृष्टा वह युग श्रेष्ठा द्वारा संचालित काल खंड का अंत हुआ है ।यह परिवार का नुकसान नहीं यह प्रदेश का नुकसान है। यह समाज का नुकसान है और पीढ़ियों का नुकसान है।
अन्य प्रबक्ताओं ने कहा कि जनता को समर्पित किए हुए आयाम डॉक्टर शिव को चिरंजीवी बनाते हैं। देह, व्योम, नीर, धूल , आग, बयार आपस में सिमट गया होगा पर उनका चरित्र, चिंतन, आचरण व उनके सिद्धांत और अलग तरह की जीवन शैली आज भी जीवित है। उन्होंने कहा कि भगवान के अनुग्रह से उनका बड़ा परिवार है उनका अंश भौतिक अथवा आध्यात्मिक रूप से इन् सब में है और उनके दिखाएं संस्कारों के मार्ग पर चलने के लिए सब सक्षम व प्रतिबद्ध हैं। डॉक्टर शिव को ना भूलने देना है उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस मौके पर विद्यायक नगरोटा अरुण कूका, सनातन धर्म एजुकेशन सोसाइटी अध्यक्ष देशबंधु शर्मा, वाई पी नागपाल, डाक्टर रोहित गर्ग, पूनम सलोत्रा, डाक्टर विवेक शर्मा, विनय शर्मा, सुरिंदर मोहन, डाक्टर के एस शर्मा, रोटरी संस्थाओ के प्रतिनिधि तथा कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
फ़ोटो
शहीद केप्टन सौरभ कालिया के पिता डा. शिव कुमार को फूल अर्पित करते हुए।
कार्यक्रम में उपस्थित लोग।
*EDITOR-in-CHIEF*
– HIMACHAL REPORTER NEWS,
– NEWSTIME REPORTER TV,
– INDIA REPORTER TODAY- NEWS WEB PORTAL,
*CHAIRMAN*
MISSION AGAINST CORRUPTION, N.G.O.
*PALAMPUR*
Mob ;: 9418130904, 8988539600