डॉ. शिव कुमार जी की याद में “डॉ शिवकुमार खेल प्रतियोगिता”* का आयोजन

0

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief
HR MEDIA GROUP

देव सूर्य ऑर्गेनिक एफपीओ के द्वारा प्रथम चरण में रविवार 9 जनवरी 2022 को सुबह 10 बजे पालमपुर क्षेत्र से जुड़े 85 पंजीकृत युवक मंडलों का क्रिकेट व वॉलीबॉल की अलग-अलग खेल किट वितरण समारोह का आयोजन चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के ऑडिटोरियम में होगा, जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में वन एवं युवा खेल सेवाएं मंत्री श्री राकेश पठानिया व केएलके बैंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ अक्षत कुमार विशेष अतिथि होंगे। यह जानकारी कार्यक्रम के संयोजक हिमाचल प्रदेश वूल फेडरेशन के चेयरमैन त्रिलोक कपूर ने जारी की गई एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।
कपूर ने बताया कि नौजवान बच्चों का पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक व मानसिक दृष्टि से खेलों का विशेष महत्व है। इसी महत्व को ध्यान में रखते पिछले छह माह से चरण में 85 युवक मंडल पंजीकृत करके इन्हें खेल के क्षेत्र में जोड़ने की दिशा में एक प्रयास प्रयास किया गया है।
कपूर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश व केंद्र सरकार का संयुक्त रूप से एक अभियान भी है कि पंचायत स्तर पर खेल को विस्तार देकर गांव में छिपी हुई प्रतिभाओं को बाहर लाया जाए, ताकि क्षमतावान खिलाड़ियों को प्रशिक्षण व सुविधा से जोड़कर उन्हें प्रदेश और प्रदेश से बाहर खेल के क्षेत्र में बेहतर करने का रास्ता दिया जाए।
उन्होंने कहा कि इसी संदर्भ में 12 जनवरी 2022 को स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस पर ( युवा दिवस) प्रसिद्ध समाजसेवी एवं पालमपुर के पूर्व विधायक डॉक्टर शिव कुमार जी की यादगार में *”डॉ शिवकुमार खेल प्रतियोगिता”* का आयोजन किया जा रहा है। जिस का समापन 25 जनवरी हिमाचल पूर्ण राजतव दिवस अवसर पर राज्यसभा सांसद सुश्री इंदु गोस्वामी जी के द्वारा होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.