डॉ शिव कुमार की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की डॉ लेख राज शर्मा, शनि सेवा सदन के प्रमुख परविंदर भाटिया ने और मिशन अगेंस्ट करप्शन सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी और उनकी टीम ने

0
ROTARY EYE HOSPITAL : THE VEST EYE HOSPITAL IN HIMACHAL PRADESH
Dr Shiv Kumar, Father of Rotary Eye Hospital, Internationally acclaimed Social Worker & Founder CHAIRMAN, Rotary Eye Foundation
ROTARY EYE HOSPITAL MARANDA
Rotary Eye Hospital Maranda Palampur

डॉ लेख राज शर्मा

Dr. Lekh Raj Sharma, Chowki Khalet, PALAMPUR

चौकी खलेट, पालमपुर द्वारा 

” आज स्वर्गीय डाक्टर शिव कुमार जी की तीसरी पुण्यतिथि है ” और किसी ने ठीक ही कहा है कि
जो केवल अपने लिए ही जीता है उसका मरण होता है और जो दूसरों के लिए जीता है उसका युगों युगों तक स्मरण होता है ”
…जी जी ! मैं बात कर रहा हूं उस महान शख्सियत जो स्वर्गामी हो कर भी शारीरिक रूप से न सही मगर आत्मिक रूप में हम सभी के आस पास हैं और उसका नाम है एक कुशल चिकित्सक, एक महान समाजसेवी जिनके द्वारा किए गए सेवा के कार्यों ने लोगों के दिलों में एक ऐसी छाप छोड़ी है कि लोग उनको एक सख्शियत ही नहीं बल्कि फरिश्ता मानते हैं और वो नाम हैl “
स्वर्गीय डाक्टर शिव कुमार जी ” जिनके इस मृत्यु लोक के सफर को पूरा किए आज चौथा साल शुरू हो गया और ये वो दिन था जब जहां भी किसी ने भी उनकी मृत्यु का समाचार सुना, चाहे वो आम आदमी था या किसी पार्टी विशेष से जुड़ा नेता या कार्यकर्ता था थोड़ी देर के लिए तो ये सोचने पर मजबूर हो गया कि हमने एक ऐसा समाजसेवी खोया है जिसकी रिक्ति की भरपाई करना आने वाली शदियों में मुश्किल ही नहीं बल्कि नामूमकिन भी हैl

अगर डाक्टर शिव कुमार जी के पिता जी ने शिक्षा के क्षेत्र में एक परचम लहराया तो डाक्टर शिव जी ने चिकित्सा क्षेत्र में वो आयाम स्थापित किए जिसका लोहा आने वाली पीढ़ीयां तो मानेगी ही लेकिन बड़ी बात ये है कि विदेशों तक इन सेवाओं की एक अलग पहचान हैl

इस समय डाक्टर साहब जी की उपलब्धियों को गिनाना या लिखना मैं मुनाशिव नहीं समझता क्योंकि उनके द्वारा किए गए काम ही स्वयं उन उपलब्धियों के साक्षात गवाह खड़े हैं और उनके जाने के बाद उनकी बरासत के जो भी उतराधिकारी बने हैं उनको चाहिए कि अगर वो डाक्टर साहब जी के जाने के बाद इसमें चार चांद न लगा सकें तो कम से कम इसकी शाख को गिरने न दें , क्योंकि आए दिन उनके सबसे बड़े प्रोजेक्ट ” मेलामल रोटरी आई हॉस्पिटल पर उंगलियां उठती रहती हैं तब ऐसा लगता है कि कहीं न कहीं ये डाक्टर साहब जी की आत्मा को दुखी कर रही हैं, तो आज डाक्टर साहब जी को सच्ची श्रद्धांजलि देने के रूप में हम सब एक प्रण करें कि हम अपने हित को एक तरफ रख कर हस्पताल की प्रतिष्ठा को बनाए रखने में मिलजुल कर काम करें , हां, याद आया हॉस्पिटल में डाक्टर साहब जी की याद में उनकी एक मूर्ति लगाने का प्रस्ताव भी सुनने में आया था वो अभी पूरा हुआ या नहीं अगर नहीं तो हॉस्पिटल की कार्यकारणी से मेरी एक दरखास्त रहेगी कि इस कार्य को अति शीघ्र पूरा कर इसका विधिवत अनावरण हो जाए .
इस अवसर पर शनि सेवा सदन पालमपुर के प्रमुख श्री परविंदर भाटिया व संस्था के तमाम सदस्यों सहित मिशन अगेंस्ट करप्शन सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष जर्नलिस्ट राजेश सूर्यवंशी व उनकी टीम ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तथा दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की .
ॐ शांति ॐ

Leave A Reply

Your email address will not be published.