रोटरी आई हॉस्पिटल मारंडा के पूर्व डायरेक्टर व अब देवभूमि आई हॉस्पिटल तारागढ़ के मेडिकल डायरेक्टर ने छुआ उन्नति का शिखर, हिमाचल में अत्यधिक महंगी व अत्याधुनिक मशीन स्थापित कर बनाया एक नया कीर्तिमान, पूरे हिमाचल में अपनी तरह की पहली आंखों के जटिल रोगों की जांच करने वाली अनोखी मशीन, लोग दबा रहे दांतों तले उंगलियां

देवभूमि आई हॉस्पिटल तारागढ़, बैजनाथ on Palampur Mandi NH

0

 

Rajesh Suryavanshi, Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, CHAIRMAN : Mission Again st CURRUPTION, H.P., Mob : 9418130904, 898853960)

DENTAL RADIANCE HOSPITAL
DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALAMPUR TOUCHING SKY
DENTAL RADIANCE

मशहूर नेत्र विशेषज्ञ और पूर्व निर्देशक, डॉ. एस. के. शर्मा ने रोटरी आई हॉस्पिटल मारंडा से सेवानिवृत्ति के बाद लोगों की समस्याओं और आम जनता की मांग को देखते हुए वर्ष 2022 में तारागढ़, बैजनाथ, मंडी-पठानकोट रोड पर एक नया नेत्र अस्पताल स्थापित किया।

डॉ. एस. के. शर्मा ने वर्ष 2022 से अब तक लगभग 50,000 से अधिक लोगों की आंखों का इलाज किया और 6,000 से अधिक सफल ऑपरेशन किए। देव भूमि नेत्र अस्पताल, तारागढ़, बैजनाथ में अत्याधुनिक उपकरणों और सुविधाओं के साथ एक ही छत के नीचे स्टेट ऑफ़ आर्ट आई चेकअप की सुविधा प्रदान की जा रही है।

इस अस्पताल में आयुष्मान भारत कार्ड द्वारा निशुल्क ऑपरेशन किए जा रहे हैं। इसके अलावा, पिछले ढाई वर्षों से सरकारी और पेंशनभोगी कर्मचारियों को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य संबंधित अदायगी की सुविधा भी दी जा रही है।

खुशी की बात है कि बहुत जल्द ही एक्स सर्विसमेन कॉन्ट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम (ECHS) की सुविधा भी शुरू की जाएगी, जिससे भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवार के सदस्यों को निशुल्क इलाज की सुविधा प्राप्त होगी

देव भूमि नेत्र अस्पताल, तारागढ़, बैजनाथ में अत्याधुनिक उपकरणों के साथ मरीजों का बेहतरीन इलाज किया जा रहा है। यहां सोमवार से शुक्रवार तक नियमित रूप से ऑपरेशन किए जाते हैं।

आपको बता दें कि डॉ. पंकज मकानी (Dr. Pankaj Meccani) जो पहले रोटरी  आई हॉस्पिटल, मारंडा में अपनी सेवाएं दे रहे थे, अब पिछले एक वर्ष से इस अस्पताल (देव भूमि आई हॉस्पिटल, तारागढ़, बैजनाथ) में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

इस अस्पताल में मेडिकल रेटिना की पूरी सुविधा उपलब्ध है।

आपकी जानकारी के लिए, इस अस्पताल में 5 अक्टूबर 2024 को अत्याधुनिक मशीन OCT — CIRRUS 6000 ANGIOPLEX स्थापित की गई है।

यह मशीन आंखों के पर्दे, काला मोतिया और आंखों की पुतलियों की जांच के लिए अत्यधिक सहायक है।

आश्चर्यजनक!

उल्लेखनीय है कि इस मशीन की मदद से मात्र तीन दिनों के भीतर आंखों के पर्दे से संबंधित 50 से अधिक मरीजों की सफल जांच की गई है।

यहां हम आपको बताते चलें कि यह हिमाचल प्रदेश की पहली अत्याधुनिक तकनीक वाली मशीन है और प्रदेश के लोगों के लिए सेवा के स्वर्णिम अवसर लेकर आई है। हिमाचल प्रदेश जैसे छोटे प्रदेश में इस तरह के अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस उपकरणों का स्थापित होना अपने आपमें गर्व और आश्चर्य की बात है।

Dr. Sushma Sood, Lead Gynaecologist
Dr. Sushma women care hospital
Dr. Prem Raj Bhardwaj
BHARDWAJ MULTISPECIALITY HOSPITAL ARLA PALAMPUR

Leave A Reply

Your email address will not be published.