डॉ यादव की दूरदर्शिता: पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक नए युग की शुरुआत

"डॉ वीके यादव: एक शिक्षाविद् जो पर्यावरण और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए प्रयासरत हैं"

0
RAJESH SURYAVANSHI, CHAIRMAN MISSION AGAINST CORRUPTIONcum Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP

डीएवी पब्लिक स्कूल, पालमपुर ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। स्कूल ने ‘श्रावणी पर्व’ के अवसर पर ‘वेद सप्ताह’ का आयोजन किया, जिसमें वन विभाग के सहयोग से वृक्षारोपण किया गया।

आज दिनांक 24.08.2024 को डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल पालमपुर में दिनांक 19.08.2024 से 24.08.2024 तक ‘श्रावणी पर्व’ के उपलक्ष्य में आयोजित ‘वेद सप्ताह’ के अंतिम दिन वन विभाग के सहयोग से वृक्षारोपण किया गया।

इस अवसर पर स्थानीय प्रबंध समिति के माननीय सदस्य श्री धर्मेंद्र गोयल जी ने पहला पौधा लगाकर उद्घाटन किया एवं क्षेत्र वन अधिकारी श्री रमेश चंद भी उपस्थित रहे।

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ वीके यादव ने आगन्तुकों का पुष्प गुच्छ देकर अभिनन्दन किया तथा प्रधानाचार्य, अतिथियों, अध्यापकों और विद्यार्थियों ने लगभग सौ पौधों का रोपण सलोह अरला में किया। डॉ यादव ने इस अवसर पर प्रकृति व पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझाते हुए कार्यक्रम में सम्मिलित सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और कहा कि डी.ए.वी. संस्था प्रकृति के संरक्षण में अहम् भूमिका निभाती है।

यह कार्यक्रम स्कूल की पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है और विद्यार्थियों को पर्यावरण के महत्व के बारे में शिक्षित करता है।

डॉ यादव की पहल और स्कूल की इस पहल की सराहना की जानी चाहिए।
डॉ वीके यादव जी की तारीफ करना सूर्य को दीपक दिखाने के समान है, क्योंकि उनके कार्य और समर्पण स्वयं ही उनकी महानता को दर्शाते हैं। डॉ यादव जी एक ऐसे शिक्षाविद् हैं जिन्होंने अपना जीवन शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित कर दिया है।

Dr. V.K. Yadav

उनके नेतृत्व में डीएवी पब्लिक स्कूल पालमपुर ने नए आयामों को छुआ है और विद्यार्थियों को एक बेहतर भविष्य के लिए तैयार किया है। डॉ यादव जी की दूरदर्शिता और समर्पण ने स्कूल को एक आदर्श शिक्षा संस्थान बनाया है।

वृक्षारोपण कार्यक्रम जैसे आयोजनों से डॉ यादव जी ने न केवल पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाई है, बल्कि विद्यार्थियों को भी इसके महत्व के बारे में शिक्षित किया है। उनके प्रयासों से स्कूल के विद्यार्थी न केवल अच्छे शिक्षित बनते हैं, बल्कि वे पर्यावरण के प्रति जागरूक भी बनते हैं।

डॉ वीके यादव जी को उनके कार्यों और समर्पण के लिए सलाम!

DENTAL RADIANCE HOSPITAL
DENTAL RADIANCE
DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALAMPUR TOUCHING SKY
Dr. Sushma Sood, Lead Gynaecologist
Dr. Sushma women care hospital

Leave A Reply

Your email address will not be published.