पेयजल समस्या को लेकर गांववासी लामबंद

विकास खंड बैजनाथ के अधीन आने वाली पंचायत खड़ानाल में पिछले लंबे अर्से से चल रही पेयजल समस्या

0

पेयजल समस्या को लेकर गांववासी लामबंद

INDIA REPORTER TODAY
BAIJNATH : JOHNY KHAN

खंड बैजनाथ के अधीन आने वाली पंचायत खड़ानाल में पिछले लंबे अर्से से चल रही पेयजल समस्या को लेकर गांववासी लामबंद हुए हैं। रविवार को पंचायत प्रधान रोहित जंबाल, उपप्रधान अजय जंबाल सहित दर्जनों ग्रामीणों ने जल शक्ति विभाग के खिलाफ रोष जताया। पंचायत प्रधान रोहित ने बताया कि उनकी पंचायत में पिछले लंबे समय से गांववासियों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि कई घर ऐसे भी हैं जहां पर पानी आए महीनों हो गए। उन्होंने बताया कि कई बार जल शक्ति विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को इस समस्या के बारे में सूचित किया जा चुका है, लेकिन उनकी समस्या केस शर्मा, प्रवीण कुमार, ठाणू राम, अमरनाथ वालिया, कृ ष्ण वालिया, ज्ञान चंद, कालीदास, राजेश वालिया, ओम प्रकाश, सुरेश कुमार, वार्ड पंच नागो देवी, कांता देवी, लक्ष्मी देवी आदि ने बताया कि जल शक्ति विभाग द्वारा उनके गांव में पानी की समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया जिसके बाद उन्हें मजबूर होकर उन्हें पंचायत प्रधान के समक्ष इस समस्या को रखना पड़ा है। इस दौरान पंचायत प्रधान रोहित जंबाल ने कहा कि उनके पंचायत क्षेत्र के अणीन आने वाली खड्डों में अवैध खनन जोरों शोरों पर हो रहा है जिस कारण इलाके में समस्या देखने को मिली है। उन्होंने कहा कि बिनवा खड्ड पर एक व्यक्ति द्वारा मुर्गे व अन्य जानवरों के अवशेष खालों व पंखों को फैंकने से पानी प्रदूषित हो रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही पंचायत प्रतिनिधि एसडीएम व पुलिस प्रशासन से मिलकर उपरोक्त समस्याओं के निवारण के लिए मांग करेंगे। गांववासियों ने कहा कि जल शक्ति विभाग ने अगर एक सप्ताह के भीतर उनकी समस्याओं को हल नहीं किया तो विभाग के खिलाफ समस्त गांववासी मोर्चा खोल देंगे व उनके कार्यालय मेें जाकर धरना दिया जाएगा। उधर, विभाग के एसडीओ अमित चौधरी ने बताया कि खड़ानाल पंचायत में पेयजल की समस्या लोगों को हो रही है उसके निवारण के लिए विभाग पूरा प्रयास करेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.